{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022: ये खिलाड़ी ले सकते हैं फीफा के बाद सन्यास, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

FIFA World Cup 2022: दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। 32 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे तब जाकर नया चैंपियन मिलेगा। यह वर्ल्ड कप कई मायनों में खास होगा। यह पहला मौका है जब कोई मिडिल ईस्ट देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। साथ ही साथ ये कई महान खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है। चलिए आपको उन 5 फुटबॉलर्स के बारे में बताते हैं, जो शायद कतर के बाद अगले फीफा वर्ल्ड कप में नजर न आए।

लियोनेस मेसी:

35 साल के लियोनेल मेसी अबतक 4 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। 19 वर्ल्ड कप मुकाबलों में उन्होंने 6 गोल किए हैं। 2014 में उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड मिला।

​क्रिस्टियानो रोनाल्डो:

37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के कप्तान हैं। 17 मैच में 7 गोल कर चुके हैं। 2006 में जब पुर्तगाल चौथे नंबर पर था, जो उसका अभी तक का बेस्ट प्रदर्शन है।

नेमार:

2014 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाले ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार 30 साल के हैं। एक डाक्यूमेंट्री में अपने संन्यास को लेकर उन्होंने कहा था कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मुझे नहीं मालूम कि मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए सक्षम हो पाऊंगा या नहीं। लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस वक्त भी रहूं।

रॉबर्ट लेवानडॉस्की:

पोलैंड के लेवानडॉस्की अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे। 34 साल का यह खिलाड़ी पिछले वर्ल्ड कप में एक भी गोल नहीं कर पाया था।

लुईस सुआरेज:

35 साल के लुईस सुआरेज 3 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। 13 मैच में 7 गोल दाग चुके हैं। 2010 वर्ल्ड कप में दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिल चुके हैं।

FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल

ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले जाएंगे. पहले दिन एक और इसके बाद दो से लेकर चार मुकाबले रोजाना होंगे. 3 से 6 दिसंबर के बीच राउंड ऑफ-16 के मुकाबले आयोजित होंगे.

इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल, 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल, 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच और फिर 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

इन सभी मैचों के लिए 5 अलग-अलग वक्त निर्धारित किए गए हैं. रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई