comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलFIFA World Cup 2022: वाह क्या हेडर है! चीते की तरह हवा को चीरते हुए दाग दिया गोल, दर्शक बने देखते रह गए खिलाड़ी - Video

FIFA World Cup 2022: वाह क्या हेडर है! चीते की तरह हवा को चीरते हुए दाग दिया गोल, दर्शक बने देखते रह गए खिलाड़ी – Video

Published Date:

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) में सोमवार को फैंस को एक ऐसा मैच देखने को मिला. जिसकी किसी ने भी कल्पना नहींं की होगी. इस मैच के दौरान हुए गोल ने मैदान में बैठे सभी फैंस को दांतो तले उगलियां चबाने पर मजूबर कर दिया. ये मैच घाना और कोरिया के बीच खेला गया. इस मैच को घाना ने धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. कोरिया को 3-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप में अपनी आगे बढ़ने की उम्मीदों को भी कायम रखा है.

इस मैच में दर्शकों को काफी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिले. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस मैच के एक वीडियो में चो ग्यूसंग धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

चो ग्यूसंग बने सुपरमैन

इस मैच में चो ग्यूसंग का जलवा देखने को मिला. उन्होंने शानदार हेडर से दो दनादन गोल दागे. इन गोल्स ने ही मैच का रूख बदल दिया और घाना को मैच में जीत मिल पाई. इस मैच के पहले हाफ में घाना 2-0 से लीड कर रहा था. तभी कोरियाई टीम लिए चो ग्यूसंग ने धमाल करते हुए तीन मिनट के अंदर दो गोल दागे और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

चो ग्यूसंग ने मैच के 58वें और 61वें मिनट में गोल किया. चो ग्यूसंग ने क्रास को हवा में उड़कर हेड से गोल पोस्ट में डाल दिया. इस दौरान उन्होंने हवा में सुपरमैन की तहर छलांग लगाते हुए घाना के गोलकीपर को अपने तेज हेडर से चारो खाने चित हो गया.

इस मैच के 68वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने मैच का अपना दूसरा और घाना का तीसरा गोल दागा. इस गोल की मदद से घाना की बढ़त 3-2 की हो गई और इस बढ़त को कायम रखते हुए उसने जीत अर्जित कर ली. वर्ल्ड कप मैच में पहली बार घाना ने एक मैच में तीन गोल किए.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...