Fifa World Cup Final 2022 Final: कतर जाते हुए कैमरामैन ने दीपिका को कही मजेदार बात, सुन छूट गई हंसी, देखें वीडियो
Fifa World Cup Final 2022 Final: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का अंत फ्रांस और अर्जेंटीना में से किसी के विजेता बनने के साथ होने वाला है. रविवार, 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina Final) के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. जिससे पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) क़तर पहुँच गई हैं.
दीपिका पादुकोण पहुंची कतर
यहां दीपिका पादुकोण मैच से पहले खिताबी ट्रॉफी से पर्दा उठाएंगी. इसके साथ ही फ्रांस का फाइनल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना से सामना होते हुए भी भारतीय अदाकारा देखते हुए नजर आएंगी. दीपिका के कतर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेज से वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड कप में पहली बार होगा कारनाम
फीफा वर्ल्ड कप में ये पहली बार होने वाला है जब दुनिया की कोई अभिनेत्री वर्ल्डकप ट्रॉफी को अनवील करेगी. इस फुटबॉल वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश की टीमें ने भले ही हिस्सा नहीं लिया हो लेकिन भारतीय फैंस में इस वर्ल्ड कप के लिए उत्साह काफी देखा जा रहा है. जिसके चलते भारत के कई बड़े सितारे समय समय पर वर्ल्ड कप के मैच के दौरान कैमरों में कैद हुएं है.
कैमरानमैन ने की मजेदार बात
ऐसे में अब खिताबी मैच में भारत की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का ट्रॉफी से पर्दा उठाना बहुत बड़ी बात है. दीपिका अपनी कार में एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट के अंदर जाती दीपिका पादुकोण लगातार हंस रही थी. इस दौरान दीपिका को एक कैमरामैन ने कहा कि आप क़तर जा रही हैं तो मेसी के साथ एक सेल्फी लेकर जरूर सोशल मीडिया पर डालना. जिसके बाद दीपिका को हंसते हुए देखा गया.
बताते चलें कि फीफा वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच भारतीय समयनुसार 18 दिसंबर को रात साढ़े 8 बजे खेला जाएगा. ये मैच लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो