पहले हराया फिर विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम
T20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली को सोशल मीडिया पर चारों तरफ ट्रोल किया जा रहा है। विराट कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही खराब प्रदर्शन से गुजर चुकी है।
इस सब के बाद t20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था और अब बाबर ने विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
विराट कोहली ने अपने एक दशक से लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं या बनाए हैं और अब पाकिस्तानी कप्तान ने उन्हें लगातार चुनौती मिले जा रही है।
टी-20 वर्ल्ड कप के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली ने कोई शानदार प्रदर्शन भी नहीं किया है। वहीं बाबर सिर्फ पाकिस्तान टीम को ही आगे नहीं ला रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट के नेतृत्वकर्ता बाबर आजम अब टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में 70 रनों की पारी खेली और इस तरह बतौर कप्तान 14वीं बार टी20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से बनाया।
बाबर ने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा बार 50-प्लस का स्कोर बनाने वाले कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 13 ऐसी पारियां हैं। उनकी सबसे बेस्ट पारी 94 रन की रही है।