IPL 2023 की पहली फाइनलिस्ट बनी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें धोनी के नाम दर्ज हुआ कौन सा बड़ा रिकॉर्ड

 
IPL 2023 की पहली फाइनलिस्ट बनी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें धोनी के नाम दर्ज हुआ कौन सा बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच प्रवेश कर लिया है. अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएस के की टीम क्वालीफायर 2 की विनर के साथ 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने 10वीं बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बना लिया है. धोनी की सीएसके आईपीएल के फाइनल्स में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम बन गई है. इसके साथ ही बतौर कप्तान धोनी के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ चुका है वो 10 बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने वाले पहले आईपीएल कप्तान भी बन गए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1661068001893036034?s=20

कब टीम ने खेला फाइनल और कब जीती ट्रॉफी

सीएसके ने 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021 और अब 2023 में भी फाइनल में पहुंच चुकी है. अब तक आईपीएक के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. इससमें से 10 बार चेन्नई ने फाइनल मैच खेला है जबकि उसने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार ट्रॉफी भी जीती है. इसके अलावा 2 सीजन टीम आईपीएल से बैन के चलते बाहर रही थी. अब धोनी की टीम फाइनल को जीतकर पांचवीं बाह आईपीएल का खिताब जीतना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1661070308005257216?s=20

ऐसे मारी फाइनल में एंट्री

आपको बात दें कि मंगलवार, 23 मई यानी आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला क्वालीफ़ायर मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. गुजरात की टीम 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 157 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 15 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने 10वीं बार फाइनल में एंट्री मार ली है.

https://twitter.com/IPL/status/1661073121028489218?s=20

चेन्नई के लिए जीत के हीरो

इस मैच में चेन्नई की जीत के सबसे बड़े हीरो ऋतुराज गायकवाड़ रहे. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाने में मदद की. ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चेन्नई के लिए मैच में रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1661060132757995527?s=20

अब फाइनल में चेन्नई की टक्कर किसके साथ होगी ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन फाइनल में चेन्नई से टकराने के लिए अब भी तीन दावेदार हैं. 24 मई को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ेंगी. इनमें से हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. जबकि एलिमिनेट जीतने वाली टीम क्वालीफाइन 1 की हारी हुई टीम यानी गुजरात टाइटंस से फाइनल में पहुंचने के लिए लड़ेगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story