Gautam Gambhir ने चुना अपना कप्तान, बिन सिर पैर की बातें कर फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका, जानें पूरा मामला

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के तीन फॉर्मेंट में तीन कप्तान अलग-अलग बनाए जाने की बातों के बीच बड़ा बयान दे दिया है. जिसके बाद अब गौतम गंभीर फिर एक बार लाइम लाइट में आ गए हैं. उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया है जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी. गौतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो उनके मुताबिक भारतीय टीम के अगले कप्तान होने चाहिए.
वर्ल्ड कप के बाद से उठ रही हैं अटकलें
ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया का कप्तान बदलने की चर्चाएं शुरू हुईं थी. जहां रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बनाए जाने की अटकलों पर बड़े-बड़े दिग्गज मुहर लगाते हुए नजर आ रही हैं.

हार्दिक और पृथ्वी को बनाओ कप्तान
आपको बता दें कि गौतम गंभीर से एक कार्यक्रम में भारत का कप्तान बदले जानें पर बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को कप्तानी मिलनी चाहिए. एफआईसीसीआई के एक कार्यक्रम में रविवार को गौतम गंभीर ने कहा कि, हार्दिक पांड्या स्पष्ट रूप से कप्तान बनने की लाइन में हैं. लेकिन यह रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है. क्योंकि मुझे लगता है कि एक खराब आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना गलत हैं.
गंभीर ने आगे कहा कि, मैंने पृथ्वी शॉ को क्यों चुना है. मुझे पता है कि बहुत से लोग मैदान के बाहर उनकी गतिविधियों के बारे में बात करते हैं लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम15 को चुनना नहीं है. लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है. मेरी मानें तो पृथ्वी शॉ एक बहुत आक्रामक और सफल कप्तान हो सकते हैं. गौतम गंभीर के पृथ्वी शॉ के कप्तान बनाए जाने की बात सुन सभी हैरान हैं.
हार्दिक का पलड़ा है भारी
हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की थी. जहां उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. इससे पहले जून में आयरलैंड में हुई दो मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान हार्दिक ने अपनी पहली सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: Bhuvneshwar ने घातक गेंदबाजी से तोड़ा अश्विन का ये शानदार रिकॉर्ड ?