Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

 
Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बार फिर से इशारों-इशारों एक बड़ी बात कह दी है. गंभीर ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की हार के बाद एक बड़ी बात कह दी है. दरअसल गौतम एक चैनल पर बात करते हुए फैंस को ही भारत की हार का जिम्मेदार बता दिया है. क्योंकि फैंस ही एक खिलाड़ी को बड़ा बनाते हैं उन्हें सोशल मीडिया पर देखते हैं फॉलो करते हैं. इसके चलते खिलाड़ी अक्सर टीम से बड़ा हो जाता है.

गंभीर ने कहा कि, “एक सच्चाई है जो कोई नहीं बोलेगा, लेकिन ये सबके सामने आना चाहिए. हमारा देश इंडिविजुअल ऑब्सेस्ड देश है, ना की टीम ऑब्सेस्ड. हम टीम से बड़ा एक खिलाड़ी को मानते हैं. इंग्लैंड हो, न्यूजीलैंड हो या इंग्लैंड, यहां पर टीमों को बड़ा मानते हैं लेकिन हमारे यहां इंडिविजुअल को बड़ा मानते हैं. स्टेकहोल्डर्स से लेकर मीडिया, पीआर बनकर रह गए, ब्रॉडकास्टर नहीं रहे. दो खिलाड़ी जब एक जैसे रन बनाते हैं, और सिर्फ एक खिलाड़ी को दिखाते रहे तो लोग सिर्फ उसी को जानेंगे जबकि दूसरा अंडररेटेड अपने आप बन जाएगा. अंडररेटेड खिलाड़ी को कौन बनाता है? सोशल मीडिया ही तो बनता है, एक्सपर्ट ही तो बनाते हैं. जब एक खिलाड़ी जिसकी सभी तारीफ़ करेंगे तो वह बड़ा बन जाएगा जबकि दूसरा तो अंडररेटेड ही रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/45Fan_Prathmesh/status/1667914658769174529?s=20

इस बयान के तहत गंभीर कह रहे हैं कि फैंस ही खिलाड़ी को बड़ा बनाते हैं जिसके चलते खिलाड़ी भी सिर पर चढ़ जाते हैं और वो टीम के हित में ना सोचकर अपने लिए खेलने लगते हैं. गंभीर के बयान का मयाने इससे भी लगाए जाते हैं कि उन्होंने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन सभी एमएस धोनी की तारीफ करते हैँ उनका नाम कहीं भी नहीं आता है. 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में गौतम ने 97 रन की पारी खेली थी. अगर वो पारी ना होती तो इंडिया मुश्किल में आ सकती थी क्योंकि टीम ने शुरूआती विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे.

https://twitter.com/RoastHimJim/status/1668125755841101824?s=20

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 IND vs AUS: पहले दिन की समाप्ति पर हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 300 के पार, जानें मैच का पूरा हाल

Tags

Share this story