Gautam Gambhir ने Yuzuvendra Chahal की लगाई जोरदार क्लास, दी ये बड़ी नसीहत
Cricket News: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साउथ अफ्रीका के हाथों मिली भारत को टी 20 दो लगातार हार के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzuvendra Chahal) की क्लास लगा दी है. गंभीर ने चहल को आक्रामक विकल्प करार दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें भी विकेटों की तलाश करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि चहल ने 13वें ओवर में बावुमा को आउट किया लेकिन उसके बाद उन्होंने इन-फॉर्म डेविड मिलर और क्लासेन से जबरदस्त छक्के खाए. चहल को उस समय अपनी गति में बदलाव करना चाहिए था. गति में बदलाव करना बहुत महत्वपूर्ण है जो चहल ने नहीं किया.
गंभीर ने कहा कि अगर चहल सोचते हैं कि ‘मैं टाइट गेंदबाजी करूंगा और विकेट हासिल करूंगा’, तो ऐसा नहीं होने वाला है. लेग स्पिनर को हमेशा अटैकिंग गेंदबाजी करनी होता है. चहल अगर चार ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट भी लेता है तो वह टीम के लिए फायदेमंद होगा.
गंभीर ने आगे कहा कि चहल को धीमी गति से गेंदबाजी करने और बल्लेबाज को लुभाने की जरूरत है. अक्षर से तेज डिलीवरी की उम्मीद करते हैं पर चहल से नहीं. दूसरे टी20 में हार के बाद कप्तान पंत ने भी कहा कि हमारे स्पिनरों को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले मैच में 211 रन बनाने के बाद भी साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार गई थी और दूसरे टी-20 टीम 148 रन के स्कोर की डिफेंड करते हुए 4 विकेट से हार गई.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: Bhuvneshwar ने घातक गेंदबाजी से तोड़ा अश्विन का ये शानदार रिकॉर्ड ?