Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के चयन पर उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात
Gautam Gambhir: एशिया कप 2023 के सुपर -4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में जकड़न के कारण बाहर हो गए थे. चोट से वापसी के बाद वह फिर अनफिट हो गए. पहले भी उनको पीठ में परेशानी थी. जिसकी सर्जरी कराई थी. अय्यर इसके बाद पूरे एशिया कप में नहीं खेल सके. फाइनल में श्रीलंका के हराने के बाद अपडेट देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस 99 फीसदी फिट हैं.
श्रेयस अय्यर के चयन पर उठाए सवाल
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व कमेंटेटर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप टीम में श्रेयस अय्यर के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल किया कि कहीं बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने अय्यर को फिटनेस सर्टिफिकेट देने में जल्दबाजी तो नहीं की हैं? गंभीर ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की और फिर एक मैच बाद ही अनफिट हो गए. उन्होंने कहा कि अय्यर विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इतने बड़े टूर्नामेंट में टीम प्रबंधक उन पर भरोसा नहीं दिखाएगी.
फॉर्म का पता नहीं
गौतम गंभीर ने कहा - परफॉर्मेंस एक अलग चीज है कल्पना कीजिए कि कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी अन्य चीज से परेशान है तो आपको रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकता है. अगर अय्यर विश्व कप टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए गए तो उनकी चोट के कारण उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और हमें नहीं पता कि वर्तमान में फॉर्म कैसी है.
गौतम गंभीर ने कहा, उनका जो भी फॉर्म था वह लगभग 7-8 महीने पहले था जिसके बाद उन्होंने केवल एक ही मुक़ाबला खेला. इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सवाल उठाना ही है तो NCA से पूछें.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Statement: कप्तान रोहित ने चोटिल खिलाड़ियों का दिया अपडेट, बोले एक सप्ताह में सभी के ठीक होने की उम्मीद