मुश्किल दौर में आगे आए गौतम गम्भीर, कर रहे हैं यह सराहनीय काम
Cricket: कोरोना के मुश्किल दौर में बहुत सी हस्तियों ने लोगों की मदद की है. कोई दान के जरिये तो कोई लोगों की जरूरतों के मुताबिक ऑक्सीजन की व्यवस्था करा रहा है. विपत्ति की इन परिस्थितियों में कई क्रिकेटरों ने भी अपना योगदान दिया है. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और अब राजनेता बने गौतम गंभीर को अपने COVID-19 प्रयासों के लिए प्रशंसा और पहचान मिली है.
COVID-19 से जूझ रहे लोगों के खानपान को लेकर गौतम का प्रयास दिल्ली और आसपास के इलाकों पर केंद्रित रहा है. गौतम गंभीर फाउंडेशन के नेतृत्व में किए गए इन प्रयासों में जरूरतमंद लोगों को फ्लू-रोधी दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किया जाता है. यहां तक कि उन्होंने पत्रकार रौनक कपूर की भी समय पर सहायता प्रदान करके उनकी मदद की.
अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने की सराहना
भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने गंभीर के काम की सराहना की है.इस ऑफ़ स्पिन गेंदबाज ने ट्वीटर के जरिये लिखा, "इन कठिन परिस्थितियों में, दिल्ली में एक वरिष्ठ नागरिक के लिए कुछ स्वास्थ्य देखभाल में मदद करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद." उन्होंने गंभीर को अपने पोस्ट में टैग किया और अंत में दो प्रार्थना इमोजी भी शामिल किए.
In these difficult circumstances, thank you so much for helping out with some health care for a senior citizen in Delhi @GautamGambhir . ??
— This too shall pass, with masks and vaccine?? (@ashwinravi99) May 5, 2021
बीच आईपीएल से लौट गए थें अश्विन
आपको बता दें कि अश्विन बीच आईपीएल से घर वापस लौट गए थें क्यूंकि उनके परिवार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी थी. अश्विन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सकरात्मक संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने उनके नाम के बजाय "यह भी पास हो जाएगा, मास्क और टीका के साथ", एक सन्देश दिया है. अश्विन के साथ प्रशंसकों और विभिन्न ट्विटर के यूज़र ने भी गंभीर की प्रशंसा की है.
रौनक कपूर ने भी किया धन्यवाद
रौनक कपूर, जो एक लोकप्रिय खेल प्रस्तोता हैं, उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को धन्यवाद दिया है. कपूर ने लिखा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन और चिकित्सा सहायता की तलाश में थे जिसे वह दिल्ली में जानते थें. उन्होंने कहा कि गंभीर ही ऐसे इन्सान थें जो मदद के लिए आगे आते थें और आवश्यक व्यवस्था करते थे.
Got word yesterday that the 37-year old son of my English teacher from school was critical in Delhi and in need of oxygen & other medical assistance. @GautamGambhir responded ever so promptly & arranged for what was needed. Thank you very much, Gauti to you & your team. ??
— Raunak Kapoor (@RaunakRK) May 4, 2021
आपको बता दें कि भारत वर्तमान में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसने पिछले कुछ हफ्तों से देश भर में कहर बरपाया हुआ है. भारत में पिछले 10 दिनों से 3 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.