GG vs UPW: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स में आज होगी आखिरी टक्कर, जानें मैच का पूरा हाल

GG vs UPW: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 17वां मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच आज यानी सोमवार, 20 मार्च को मुंबई के ब्रॉबोन स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 3 बजे से होगा. जबकि मैच 3:30 बजे शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट 18 पर किया जाएगा. तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेहा रणा (Sneh Rana) होगी. और यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) होगीं.
दोनों टीमों का हाल
तो वहीं गुजरात की टीम ने भी 7 मैच खेले हैं. उसे 5 में हार और 2 मैच में जीत नसीब हुई है. तो वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं जबिक 3 मैच में उसे हार नसीब हुई है. ऐसे में यूपी और गुजरात में से किस टीम की हार होती है और किसी की जीत ये देखना दिलचस्प होगा.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
यूपी के लिए एलिसा हीली, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा अहम खिलाड़ी साबित होंगे. सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर स्नेह राणा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
GG vs UPW की संभावित टीमें
गुजरात जायंट्स
सोफिया डंकले
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी
यूपी वॉरियर्स
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह