T20 World Cup 2022 से पहले आई खुशखबरी, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी भारत की स्पीड गन..

 
T20 World Cup 2022 से पहले आई खुशखबरी, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी भारत की स्पीड गन..

भारतीय टीम 6 अक्टूबर को टी20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवना होगी. ऐसे में अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) के पीठ की चोट के बाद तेज उमरान मलिक (Umran Malik) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. जहां टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ये दोनों तेज गेंदबाज अभ्यास मैच के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आएंगे.

भारत के लिए खुशखबरी

स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा. जहां वो अभ्यास सत्र में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. ऐसे में भारतीय फैंस के लिए भी एक खुशखबरी सामने आई है. जिसके अनुसार मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अभी अनफिट घोषित नहीं किया है.

WhatsApp Group Join Now

इंडिया को होगी सिराज और मलिक की जरूरत

भारतीय टीम को बुमराह के बैकअप और नेट गेंदबाज के तौर पर 2 तेज गेंदबाजों की जरूरत है. इसी के चलते अब मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम फ्लाइट में होंगे. इन दौनों के जारिए टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को अंजाम दे पाएगी.

सिराज का टी20 प्रदर्शन

आपको बतादें कि मोहम्द सिराज को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में बुमराह की जगह शामिल किया गया है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 10.45 की इकॉनमी के साथ 5 विकेट चटकाए हैं. दीपक ने आईपीएल के 65 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं.

T20 World Cup 2022 से पहले आई खुशखबरी, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी भारत की स्पीड गन..

उमरान मलिका का टी20 में दम

आपको बता दें कि उमरान मलिक ने 26 जून को आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. जहां उन्हें अपने डेब्यू मैच में कोई विकेट नहीं मिला था तो वहीं 28 जून को खेले गए दूसरे टी20 मैच में उमरान ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका था.

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में उमरान मलिक ने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया. उमरान ने अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं और 12.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 2 विकेट ही हासिल किए हैं.

T20 World Cup 2022 से पहले आई खुशखबरी, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी भारत की स्पीड गन..
Umran Malik

T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (उप-कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पंड्या
  • आर. अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • भुवनेश्वर कुमार
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह

रिजर्व खिलाड़ी

  • मोहम्मद शमी
  • दीपक चाहर
  • श्रेयस अय्यर
  • रवि विश्नोई

ये भी पढ़ें : बुमराह का दोषी कौन! सबके मन में हैं ये सवाल, कहां मिलेगा इनका जबाव..

Tags

Share this story