Tokyo Olympics: भारत आगमन पर ओलंपिक पदकवीरो का भव्य स्वागत, अभिनन्दन समारोह में हुए सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने के बाद आज भारतीय खिलाड़ी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे.
कल टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम ऊंचा करके लौटे सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान दिल्ली के अशोका होटल में सम्मान हुआ.
एयरपोर्ट पर शुरू हुआ जश्न
दिल्ली एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में फैन्स पदकवीरों के स्वागत में पहुंचे. एयरपोर्ट के अंदर जहां सेल्फी को लेकर क्रेज दिखा, वहीं बाहर ढोल-बाजे के बीच ये मेरा इंडिया…आइ लव माय इंडिया…इंडिया- इंडिया की गूंज रही.
खेल मंत्री रहे मौजूद
दिल्ली एयरपोर्ट से निकलकर पदकवीर अशोका होटल पहुंचे. यहां खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू और गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे.
अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं.
नीरज चोपड़ा से किया वादा
नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. वहीं, नीरज चोपड़ा को लेकर खेल मंत्री ने कहा कि यहां हम आपको चूरमा, गोल गप्पे नहीं खिला सकते, लेकिन हम ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे.
सर्वश्रेष्ठ था प्रदर्शन
बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे.
इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने बाँधा शमा, 2024 में पेरिस में फिर होगा शुभारंभ