GT vs CSK IPL 2023: हार्दिक ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

 
GT vs CSK IPL 2023: हार्दिक ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

GT vs CSK IPL 2023: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अब से थोड़ी देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आईपीएल (IPL 2023) का पहला मैच खेला जाना है. मैच के शुरू होने से पहले टॉस के लिए जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए. गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाज के लिए आमंत्रित किया है जिसके साथ ही हार्दिक की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में इंम्पेक्ट प्लेयर नियम भी लागू हुआ है.

https://twitter.com/IPL/status/1641801737546899457?s=20

GT vs CSK की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस

  • ऋद्धिमान साहा
  • शुबमन गिल
  • केन विलियमसन
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • विजय शंकर
  • राहुल तेवतिया
  • जोशुआ लिटिल
  • राशिद खान
  • मोहम्मद शमी
  • अल्जारी जोसेफ
  • यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स

  • डेवोन कॉनवे
  • रुतुराज गायकवाड़
  • अंबाती रायडू
  • मोइन अली
  • बेन स्टोक्स
  • शिवम दूबे
  • एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • दीपक चाहर
  •  राजवर्धन हैंगरगेकर
  • मिशेल सेंटनर

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस मैदान पर आउटफील्ड तेज होती है जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छी टाइमिंग के साथ आती है. यहां बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है और पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से मदद मिल सकती है तो वहीं स्पिन गेंदबाज भी विकेट चटका सकते हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 के स्कोर तक पुहंच जाती है तो मैच में बने रहना आसान होगा. 160-170 इस मैदान पर आसानी से हासिल किया जा सकता है. यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 160 तो दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 137 रन है. इस पिच पर हाईएस्ट टोटल 234 तो वहीं लोएस्ट टोटल 66 रन है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story