GT vs CSK IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के ये बल्लेबाज मचाएंगे गदर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े
GT vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर मैच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबिक टॉस 7 बजे होगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या गुजरात के तो वहीं एमएस धोनी चेन्नई के कप्तान होंगे. तो आइए मैच से पहले हम आपको आज चन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के अहम बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
गुजरात के धमाकेदार बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस की टीम काफी ज्यादा मजबूत टीम है. इस टीम ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और अपने पहले ही सीरीज में खिताब अपने नाम कर लिया था. अब टीम आईपीएल 2023 में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेगी. गुजरात के लिए कई बल्लेबाज अहम रोल निभा सकते हैं. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्होंने कई सालों में आईपीएल में खूब रन बनाए हैं.
हार्दिक पांड्या – मैच 107 , रन 1963
शुभमन गिल – मैच 74 , रन 1900
डेविड मिलर – मैच 105 , रन 2455
राहुल तेवतिया – मैच 64 , रन 738
केन विलियमसन - मैच 76 , रन 2101
चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाज
सीएसके की टीम भले ही 4 बार की विजेता हो लेकिन उसके लिए वापसी करना कठिन हो सकता है. पिछले सीजन टीम अंक तालिका के बॉटम पर रही थी और बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इस बार एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और शिवम दुबे मजबूत खिलाड़ी रहेंगे. ये सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा आक्रमक हैं.
एमएस धोनी – मैच 234 , रन 4978
मोईन अली – मैच 44 , रन 910
शिवम दुबे – मैच 35 , रन 688
रविद्र जडेजा - मैच 210 , रन 2502
GT vs CSK की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस
- शुभमन गिल
- ऋद्धिमान साहा
- केन विलियमसन
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- डेविड मिलर
- राहुल तेवतिया
- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
- राशिद खान
- मोहम्मद शमी
- शिवम मावी
- यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स
- डेवोन कॉनवे
- रुतुराज गायकवाड़
- अंबाती रायडू
- मोइन अली
- बेन स्टोक्स
- शिवम दूबे
- एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
- रवींद्र जडेजा
- दीपक चाहर
- तुषार देशपांडे
- मिशेल सेंटनर
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो