GT vs MI IPL 2023: गुजरात और मुंबई के बीच कब होगी धमाकेदार टक्कर, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज

 
GT vs MI IPL 2023: गुजरात और मुंबई के बीच कब होगी धमाकेदार टक्कर, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज

GT vs MI IPL 2023: 25 अप्रैल, मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 35वां मुकाबले अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में गुजरात की टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे तो वहीं मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है. इस मैच को जीतकर गुजरात टाइंट्स के पास नंबर 1 पर पहुंचने का मौका होगा. ऐसे में मंबई इंडियंस भी अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में मजबूत करना चाहेगी. इस समय गुजरात की टीम 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक लेकर नंबर 4 पर है तो मुंबई 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 प्वाइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है.

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है. यहां आउटफील्ड तेज और अच्छा बाउंस होने के चलते शॉट खेलना बल्लेबाजों के लिए सरल हो जाता है. अहमदाबाद स्टेडियम की पिच पर 180 का स्कोर एक विनिंग टोटल होता है. इस पिच पर पहली पारी का औस्त स्कोर 160 तो दूसरी पारी का औस्त स्कोर 137 रन है जबिक हाईएस्ट टोटल 234 तो वहीं लोएस्ट टोटल 66 रन है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन और ईशान किशन गेंदबाजी को जमकर बाउंड्री के बाहर पहुंचा रहे हैं तो वहीं हरितिक शोकीन, पीयूष चावला और जोफ्रे आर्चर बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं देते हैं.

गुजरात के लिए भी कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा शुबमन गिल, डेविड मिलर और साई सुदर्शन बल्ले से गदर मचा रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जमकर विकेट चटका रहे हैं.

GT VS MI की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

Tags

Share this story