GT vs MI IPL 2023: गुजरात ने धमाकेदार मैच में मुंबई को 55 रनों से रौंदा, नूर और राशिद ने चटकाए 5 विकेट

 
GT vs MI IPL 2023: गुजरात ने धमाकेदार मैच में मुंबई को 55 रनों से रौंदा, नूर और राशिद ने चटकाए 5 विकेट

GT vs MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को आईपीएल (IPL 2023) के 35वें मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए जिसमें शुबमन गिल, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर धमाकेदार पारियां खेलकर योगदान दिया. मुंबई इंडियंस 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकासान पर 152 रन ही बना पाई और 55 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने छलांग लगाते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. टीम के अब 10 अंक हो गए है. तो वहीं मुंबई की टीम नंबर 7 पर ही बनी हुई है.

MI की पारी - 152/9

कप्तान रोहित के साथ मिलकर इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरूआत की और टीम को पहला ही झटका 4 रन के स्कोर पर लग गया. रोहित शर्मा 2 रन बनाकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने. इसके बाद इशान भी 13 रन बनाकर चलते बने. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 33 रन की पारी खेली. तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 23 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1650912806605307904?s=20

मुंबई के इन बल्लेबाजों के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर तिलक वर्मा 2, टिम डेविड 0, पीयूष चावला 18, जेसन बेहरेनडॉर्फ 3 और अर्जुन तेंदुलकर 13 रन बना पाए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन नेहल वढेरा ने बनाए. उन्होंने मुंबई के लिए तूफानी पारी खेली. वढेरा ने 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के साथ 40 रन की पारी खेली. वहीं गुजरात की ओर से नूर अहमद ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1650918465266655233?s=20

GT की पारी – 207/6

गुजरात टाइटंस के लिए शुबमन गिल ने 34 गेंदों में 56, अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 42 और डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 46 रनों की धमाकेदार पारियां खेलीं जिसके चलते गुजरात 200 के पार पहुंच पाई. मुंबई की ओर से पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1650890942751342593?s=20

GT VS MI की प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
कुमार कार्तिकेय
अर्जुन तेंदुलकर
रिले मेरेडिथ
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story