GT vs MI IPL 2023: मिलर और अभिनव के धमाके की बदौलत गुजरात ने मुंबई को दिया 208 का लक्ष्य, देखें वीडियो
GT vs MI IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं. इस मैच में गुजरात के लिए शुबमन गिल, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने शानदार पारियां खेलीं. अब इस मैच को जीतने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम को 20 ओवर में 208 रन बनाने होंगे.
GT की पारी - 207/6
रिद्धिमान साहा और शुबमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. गुजरात की शुरूआत खराब रही और रिद्धिमान साहा 4 रन बनाकर अर्जुन तेंदुलकर का शिकार बने. इसके बाद हार्दिक पांड्या 13 और विजय शंकर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन शुबमन गिल ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के मदद से 56 रन की पारी खेली.
गुजरात के लिए अंतिम ओवरों में अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया. जीटी के लिए अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के साथ 42 रन की तूफानी पारी खेली. तो वहीं डेविड मिलर ने भी 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 46 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
GT VS MI की प्लेइंग 11
गुजरात
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
कुमार कार्तिकेय
अर्जुन तेंदुलकर
रिले मेरेडिथ
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी