GT vs MI Qualifier 2: गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर मारी फाइनल में एंट्री, मोहित ने झटके 5 विकेट
GT vs MI Qualifier 2: आईपीएल (IPL 2023) का क्वालीफायर 2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस बड़े मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए. इस मैच में गुजरात के लिए शुबमन गिल ने तूफानी शतकीय पारी खेली. मुंबई की टीम 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 171 पर ऑलआउट हो गई और 62 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने फाइनल में जगह बना ली है. वो फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी फाइनलिस्ट बनी है और अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को अहमदाबाद में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम का सफर यहीं खत्म हो गया है.
MI की पारी – 171/10
कप्तान रोहित शर्मा और नेहल वढेरा पारी की शुऊआत करने के लिए आए. ये दोनों ही मुंबई को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए और नेहल वढेरा 4 और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्को के साथ 43 रन की विस्फोटक पारी खेली. तिलक के अलावा कैमरून ग्रीन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के के साथ 20 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्याकुमार यादव ने बनाए.
सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबीज की और मुंबई के जीतने की उम्मीदें भी बरकरार रखी लेकिन अंत में सूर्या भी मोहित का शिकर बन गए. इस मैच में सूर्या ने 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या के अलावा विष्णु विनोद 5, टिम डेविड 2, क्रिस जॉर्डन 2, पीयूष चावाल 0, कुमार कार्तिकेय 6 और जेसन बेहरेनडॉर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात के लिए इस मैच में मोहित शर्मा ने 5 और राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ ही गुजरात फाइन में पहुंच गई है.
GT की पारी – 233/3
शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस के लिए इस बड़े मैच में पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 51 रन जोड़े. गुजरात को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा. साहा 18 रन पर पवेलिय लौट गए. इसके बाद कप्तान शुबमन गिल और साईं सुदर्शन ने मिलकर गुजरात की पारी को 192 रन तक पहुंचाया. गिल ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक भी पूरा किया.
गुजरात के लिए इस मैच में शुबमन गिल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल दिखाया. गिल आक्रमक पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के के साथ 129 रन बनाए और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215 का रहा. गिल के अलावा साईं सुदर्शन 43 रन बनाकर रिटायर्ट आउट हुए. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 28 रन की पारी खेली और राशिद ने नाबाद 5 रन बनाए.
इस बड़े मैच के शुरू होने से पहले टॉस के लिए मैदान पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आए. इस दौरान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया. मुंबई ने कुमार कार्तिकेय को ऋतिक शौकीन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया है. तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं. हार्दिक ने दासुन शानका की जगह जोशुआ लिटिल को मौका दिया है. इसके साथ ही टीम में साई सुदर्शन भी आए हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि दूसरी टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा और वो आईपीएल की ट्रॉफी से एक कदम दूर रहते हुए बाहर हो जाएगी.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के चलते टॉस 7 बजे चालू नहीं हो पाया. इस मैच में बारिश चलते टॉस में देरी हो रही है. अब टॉस 7:45 पर होगा जबकि 8 बजे मैच शुरू हो जाएगा.
GT vs MI की प्लेइंग 11
गुजरात
शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
साईं सुदर्शन
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो