GT vs SRH: स्विंग हो तो ऐसी! Bhuvneshwar Kumar ने गेंद से मचाया तहलका, गुजरात के 5 बल्लेबाजों को किया चलता, देखें वीडियो

 
GT vs SRH: स्विंग हो तो ऐसी! Bhuvneshwar Kumar ने गेंद से मचाया तहलका, गुजरात के 5 बल्लेबाजों को किया चलता, देखें वीडियो

GT vs SRH: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. आईपीएल (IPL 2023) के इस 62वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शानदार जलवा देखने को मिला है. भुवी जिस स्विंग के लिए जाने जाते हैं उसका नमूना अहमदाबाद में देखने के लिए मिला. उन्होंने इस मैच में नई गेंद के साथ कहर परपाते हुए शुरू में ही हैदराबाद को एक सफलता दिला दी. भुवी काफी समय बाद शानदार स्विंग करते हुए नजर आए और उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से 5 विकेट भी हासिल किए.

भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान एडन मार्कर्म के साथ एक प्लान बनाया और अपने जाल में गुजरात टाइंट्स के सालामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को फसा लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं.

भुवी की गेंद पर साहा ने खाया गच्चा

इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरूआत शुबमन गिल के साथ करने के लिए रिद्धिमान साहा आए. उन्हें हैदराबाद की ओर से पारी का पहला ओवर डालने के लिए भुवनेश्वर कुमार आए. इस ओवर की तीसरी गेंद से पहले भुवी ने एक प्लान बनाया और मार्करम से दूसरी स्पिल लगाने के लिए कहा. भुवी का ये पैतरा काम आया और उनकी पड़कर बाहर जाती गेंद पर साहा के बल्ले का किनारा लगा और दूसरी स्पिल में खड़े अभिषेक शर्मा ने एक शानदार कैच पकड़ते हुए साहा की पारी का अंत कर दिया. इस मैच में साहा बिना खाता खोले हुए आउट होकर चले गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1658115876745297920?s=20

भुवनेश्वर ने चटकाए 5 विकेट

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने काफी समय बाद धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर ने पहले साहा को 0 पर आउट किया. फिर इसके बाद हार्दिक पांड्या को 5, राशिद खान को 0, मोहम्मद शमी को 0 और शुबमन गिल को 1 रन पर आउट किया. इसके साथ ही भुवी ने अपनी सीजन का पहला फाइव विकेट हॉल भी प्राप्त किया.

GT vs SRH की प्लेइंग इलेवन

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
दासुन शनाका
राहुल तेवतिया
मोहित शर्मा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
नूर अहमद

हैदराबाद

अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
अब्दुल समद
सनवीर सिंह
मयंक मारकंडे
मार्को जानसन
भुवनेश्वर कुमार
फजलहक फारूकी
टी नटराजन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story