GT vs SRH IPL 2023: आज बदल जाएगा गुराजत का रूप, जानें क्यों लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलेगी मैच?

 
GT vs SRH IPL 2023: आज बदल जाएगा गुराजत का रूप, जानें क्यों लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलेगी मैच?

GT vs SRH IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में धमाल मचा रही गुजरात टाइटंस आज एक नए रंग में नजर आने वाली है. टीम का सनराइजर्स हैदराबाद अवतार एकदम बदलने वाला है. दरअसल टीम बदली हुई और नई जर्सी में नजर आएंगी. बता दें कि आज गुजरात और हैदराबाद (GT vs SRH) की टीमें आईपीएल (IPL 2023) के 62वें मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से टकराने वाली है. जहां गुजरात मैच जीतकर प्लेऑफ की टिकट पर मोहर लगाना चाहेगी तो वहीं हैदराबाद के लिए अब ये सम्मान की लड़ाई है. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं क्यों गुजरात नई जर्सी में आएगी नजर.

लैवेंडर कलर की जर्सी में आएगी नजर

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी आज मैदान पर एक नई जर्सी में नजर आने वाले हैं. अब तक गुजरात टाइटंस गाढ़ी नीली रंग की जर्सी में नजर आई है लेकिन अब वो लैवेंडर कलर की जर्सी में नजर आएगी. इस जर्सी को गुजरात की टीम ने पहले ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. जिस को फैंस ने भी खूब पसंद किया है.

WhatsApp Group Join Now

कैंसर के प्रति गुजरात देंगी संदेश

आपको बता दें कि गुजरात टाइंट्स की टीम इस जर्सी के तहत कैंसर के प्रति लोगो में जागरूकता का संदेश देगी और कैंसर पीड़ितो के लिए मैच से डोनेट भी किया जाएगा. आपको बात दें कि कैंसर एक भयानक बिमारी है. जो कई कारणों से होती है. इसके कारण विश्वभर में हर दिन सैंकड़ो की संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में कई लोग तो ऐसे होते हैं जो पैसों के अभावा में इलाज तक नहीं करा पाते हैं. गुजरात टाइटंस की ये पहल कैंसर के प्रति एक सराहनी कदम है.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1657211561415438336?s=20

दोनों टीमों का हाल

गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. गुजरात के टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे 8 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है. टीम 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है. वहीं हैदराबाद की टीम ने 11 मैच खेले हैं. इस दौरान हैदराबाद को 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है. टीम के 8 प्वाइंट्स है और वो नंबर 9 पर है. हैदराबाद की टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story