IPL 2022: पांड्या को लेकर गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ने दिया बयान, कह डाली ये बड़ी बात

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में पांड्या को लेकर टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने एक बड़ा बयान दिया है।
सोलंकी ने द टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा कि, हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके अंदर एक सफल और शानदार कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। वो आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रहे हैं।
हार्दिक पांड्या को आईपीएल का अनुभव है। वो एमएस धोनी , विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कप्तान के साथ भी खेले हैं। जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। ये सारी बातें उनको एक बेहतर कप्तान बनने में मदद करेंगी।
टी-20 वर्ल्डकप के बाद से नहीं खेला कोई मैच
हार्दिक की फिटनेस काफी लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए खेला था। उसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। उनको पिछले काफी समय में गेंदबाजी करने में दिक्कत होती रहीं हैं। ऐसे में उनका आईपीएल में पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है।
हार्दिक गेंदबाजी से रह सकते हैं दूर
सोलंकी के कुछ दिनों पहले हार्दिक की फिटनेस को लेकर कहा था कि टीम को उनकी फिटनेस से संतुष्टि है और हमें उनसे कम डिमांड करनी चाहिए। सोलंकी के इस बयान से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद हार्दिक पांड्या आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नजर ना आएं। हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदा था। और इसके बाद उनको टीम का कप्तान भी बना दिया।
ये भी पढ़ें : IPL 2022: साउथ अफ्रीका ने आईपीएल को दिया तगड़ा झटका, BCCI स्मिथ से बात करने को मजबूर