Happy Birthday Umran Malik: उमरान मलिक के जन्मदिन पर उनके संघर्ष के साथ-साथ जानें पढ़ाई छोड़ने की पूरी कहानी...

 
Happy Birthday Umran Malik: उमरान मलिक के जन्मदिन पर उनके संघर्ष के साथ-साथ जानें पढ़ाई छोड़ने की पूरी कहानी...

Happy Birthday Umran Malik: भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उमरान मलिक अब 23 साल के हो गए हैं. ऐसे में आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड में उनका जन्मदिन मना रही है. उमरान इस वक्त भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रहे है. ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया उमरान को आज होने वाले तीसरे मैच में बर्थडे गिफ्ट देते हुए मैदान पर उतार सकती है. लेकिन इससे पहले हम आपको उमरान से जड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1594888916129443842?s=20&t=cBSV_gR1cXMYOfNQGpmHSw

उमरान से जुड़ी ये बातें जानतें हैं आप

  • उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 में जम्मू और कश्मीर स्थित श्रीनगर शहर में हुआ था. उन्होंने अपने टी 20 करियर की शुरुआत 18 जनवरी 2021 को, जम्मू-कश्मीर के लिए की थी. इसके बाद वो 2020–21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले. जिसके बाद 22 साल के उमरान ने आईपीएल में एंट्री मारी.
  • उमरान मलिक के पिता रशीद मलिक एक छोटे फल विक्रेता हैं. उनकी मां गृहणी है. परिवार में उनकी दो बहनें हैं एक बड़ी और एक छोटी. बचपन से क्रिकेट के शौकीन होने के चलते उमरान ने रात-रात भर क्रिकेट खेला. इसके कारण वो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ पाए. कुछ उनकी आर्थिक स्थिति के कारण वो अपनी शिक्षा आगे जारी नहीं रख .
  • उमरान मलिक टेनिंस बॉल क्रिकेट खेला करते थे. जिसके बाद से उनका भारतीय टीम में आने का सफर काफी कठिन रहा. उमरान ने 17 साल की उम्र तक कोई स्पेशल कोचिंग प्राप्त नहीं की और ना ही लेदर गेंद से क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने लेदर बॉल से खेलते हुए पहले आईपीएल तक का सफर तय किया. उमरान मलिक 2020 में आईपीएल में नेट बॉलर के रुप में जुड़े.
  • IPL 2021 में उमरान मलिक को टी. नटराजन के चोटिल होने के बाद सनराइजर्स की टीम में शामिल किया गया था. उमरान के जुड़ने की कहानी काफी दिलचस्प है. दरअसल अब्दुल समद ने उमरान के बॉलिंग वीडियो वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी को भेजे थे. सनराइजर्स को उनके वीडियो पसंद आए जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया. इसके बाद वो आईपीएल 2021 में कुछ खास नहीं कर पाए.
  • उमरान का जलवा आईपीएल 2022 में देखने को मिला. उमरान ने इस सीजन लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी की. उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 KMPH की रफ्तार से बॉल डाली. ये IPL सीजन 2022 की सबसे तेज़ गेंदों में से एक है. इसके बाद उमरान के प्रदर्शन के बाद उमरान टीम इंडिया में मौका मिला.
  • उमरान मलिक ने 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. जहां उन्हें अपने डेब्यू मैच में कोई विकेट नहीं मिला था तो वहीं 28 जून को खेले गए दूसरे टी20 मैच में उमरान ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका था. इंग्लैंड के खिलाफ उमरान ने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
  • उमरान ने भारत के लिए अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और 12.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 2 विकेट ही हासिल किए हैं. उमरान का ऐसा प्रदर्शन देखते हुए सलेक्टर्स ने उन्हें टीम से तुरंत बाहर कर दिया था. लेकिन उमरान अभी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. उमरान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.
Happy Birthday Umran Malik: उमरान मलिक के जन्मदिन पर उनके संघर्ष के साथ-साथ जानें पढ़ाई छोड़ने की पूरी कहानी...

उमरान का प्रदर्शन

उमरान मलिक ने 17 आईपीएल मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं. जहां उमरान का बेस्ट 25 रन देकर 5 विकेट रहा है. उमरान ने भारत के लिए तीन टी 20 मैचों में 2 विकेट हासिल किए हैं. अभी उमरान का करियर काफी लंबा होने वाला है वो भारत के आने वाले बड़े गेंदबाजों में जरूरू शुमार हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story