Harbhajan Singh Birthday: हरभजन से जुड़ी इन अहम बातों के साथ जानें उनके नाम दर्ज ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स

 
Harbhajan Singh Birthday: हरभजन से जुड़ी इन अहम बातों के साथ जानें उनके नाम दर्ज ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स

Harbhajan Singh Birthday: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज अपना 43वां जन्मदिन माना रहे हैं. हरभजन भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के भी सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाजों में शामिल हैं. उन्होंने बतौर क्रिकेटर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को अपनी आग उगलती गेंदों से चित किया है. तो आज हम आपको हरभजन सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी हुई कुछ अहम बातें आपको बताने वाले हैं.

हरभजन के जीवन से जुड़ी अहम बातें

हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई को जालंधर में हुआ था. हरभजन अपने परिवार में 5 बहनों के बीच एकलौते बेटे थे तो वहीं हरभजन के पिता एक फ्रीडम फाइटर थे. हरभजन पहले बल्लेबाज बनना चाहते थे और फिर उन्हें नए कोच मिले और उन्होंने हरभजन को स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहा और वो बेहतरीन गेंदबाज बन गए.

WhatsApp Group Join Now

हरभजन के पिता उन्हें 21 साल की उम्र में ही छोड़कर दुनियां से चले गए. उस दौरान परिवार चलाने के लिए स्टार क्रिकेटर कनाडा जाकर ट्रक चलाना चाहता था. लेकिन ऐसा हो ना सका और उन्होंने क्रिकेट में किस्मत आजमाई और शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए पूरे विश्व भर में धमाल मचाया. हरभजन ने 1998 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला और 2 विकेट हासिल किए.

हरभजन का क्रिकेट करियर

इसके बाद हरभजन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट हासिल किए. हरभजन का जादू वनडे में भी जमकर बोला और उन्होंने 236 वनडे मैचों की 227 पारियों में 269 विकेट अपने नाम किए. हरभजन भारत के लिए 28 टी20 मैचों में 25 विकेट भी झटक चुके हैं. इसके अलावा हरभजन टेस्ट में 2224, वनडे में 237 और टी20 में 108 रन बना चुके हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1675715995242209281?s=20

हरभजन से जुड़े कुछ अहम रिकॉर्ड

हरभनज ने 11 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 13 विकेट चटकाए थे. तो वहीं 18 मार्च 2001 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर अपने नाम लगातार दो टेस्ट मचमों में 10 विकेट लेने का एहम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

हरभजन सिंह एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर रहे हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनाम किया है जिसकी कल्पना करना काफी मुश्किल होता है. हरभजन ने टी20 क्रिकेट में 2 ओवर बिना कोई रन दिए लगातार मेडन डाले हैं.

हरभजन ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार मैचों की सभी पारियों में 5-5 विकेट चटकाए हैं. हभजन इसके साथ ही लगातार 4 मैचों में फाइव विकेट हॉल पूरा करने वाले गेंदबाजी भी बन गए थे.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story