Harbhajan Singh ने बताया उन 2 खिलाड़ियों का नाम, जो वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए करेंगे बेहतरीन काम
Harbhajan Singh: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI world Cup 2023) को लेकर को लेकर दुनियां भर के कई दिग्गज अगल-अलग भविष्यवाणी कर रहे हैं. तो अब इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी जुड़ गया है. हरभजन ने बता दिया है कि इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलने वाले कौन से 2 खिलाड़ी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाले हैं. हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इन खिलाड़ियों के बारे में खुलकर बताया है.
हरभजन की मानें तो टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों पर वर्ल्ड कप खेलने वाली है ऐसे में उसे होम एडवांटेज का फायदा मिलेगा. मैन इन ब्ल्यू के खिलाड़ी इसी का फायदा उठाना चाएंगे. इंडिया के मैदानों पर जहां बल्लेबाजी करना और रन बनाना आसान है तो वहीं स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट चटकाना भी बाकी देशों के मुकाबले आसान है. भारत के टर्निंग ट्रैक पर ओपनर शुबमन गिल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम के ट्रंप कार्ड साबित होंगे.
हरभजन ने कहा कि, "भारत अपनी प्लेइंग 11 में शुबमन गिल को खिलाएगा. शुबमन गिल भारतीय पिचों पर लंबे रन बनाते हैं और उनकी ये क्षमता उन्हें बाकी खिलाडियों से अलग करती है. गिल के साथ रोहित शर्मा को भी प्रदर्शन करना होगा. वो टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में रवींद्र जड़ेजा अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो टीम के लिए अहम साबित होंगे. उन्होंने आईपीएल चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए थे"
इस वर्ल्ड कप में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई से अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी. ऐसे में भारत को शुरूआत में ही काफी बड़ी टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी