Harbhajan Singh on Asia Cup: 'भारतीय टीम पाक के खिलाफ़ पहले 5 ओवर संभल कर खेलें तो भारत की जीत पक्की'

 
asia cup 2023

Harbhajan Singh on Asia Cup: रविवार 10 सितंबर को एशिया कप और फिर 14 अक्टूबर को आइसीसी वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें हैं . इसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के एक वेबिनार में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम पर दांव लगाया हैं. इस दौरान भज्जी ने कहा कि यदि शीर्ष भारतीय बल्लेबाज नई गेंद से पाक तेज गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना कर लें तो उनके लिए टीम इंडिया को हराना नामुमकिन होगा. 

किसका पलड़ा भारी रहेगा

10 सितंबर को एशिया कप के भारत और पाक मैच में भारतीय बल्लेबाज यदि पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती पांच ओवर सही तरीके से खेल लेते हैं तो उसका पलड़ा भारी रहेगा. यदि आप पांच ओवर में विकेट नहीं गंवाते हैं तो दबाव पाक टीम पर पड़ेगा. भारत की बल्लेबाजी मजबूत है और यदि आप 300 रन बना लेते हैं , तो जीत पक्की है.

WhatsApp Group Join Now

विश्व कप में भारत और पाक में कौन रहेगा भारी

इस पर उन्होंने कहा कि निसंदेह दबाव पाक पर रहेगा , क्योंकि वो काफी वक्त बाद भारत में खेलेगा. ये मैच अहमदाबाद में होगा , जहां एक लाख दर्शक स्टेडियम में होंगे और उनका समर्थन टीम इंडिया के साथ होगा. घर में भारत को हराना मुश्किल है. 

विश्व कप में कौन-कौनसी टीम पहुंच सकती हैं 

एक टीम फाइनल में जरूर पहुंचेगी और वो टीम इंडिया है.  शोएब का कहना है कि पाक टीम भारत को हराकर ट्रॉफी जीतेगी सपने देखना अच्छी बात है लेकिन हर सपना पूरा नहीं होता. पहले वे सेमीफाइनल में तो पहुंचे.

विश्व कप में कौन खिलाड़ी करेगा कमाल

शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं . भारत के खिलाफ पिछले कुछ समय से वो शानदार रहे हैं, उनके ऊपर अंकुश लगाना होगा. वह पाकिस्तान के लिए बेहद अहम भूमिका निभाएंगे. 

चहल और अर्शदीप की कमी खलेगी

इसका जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर अर्शदीप को टीम में शामिल करना चाहिए था. भारतीय टीम में कोई लेफ्ट आर्म पेसर नहीं है. हमने दो लेफ्ट आर्म स्पिनर चुने हैं और दोनों कभी एकसाथ अंतिम एकादश में नहीं खेलेंगे. चहल यदि किसी और टीम में होते तो हमेशा प्लेइंग इलेवन में होते. 

यह भी पढ़े: SL-BAN, Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का किया फैसला, श्रीलंका ने गंवाया पहला विकेट

Tags

Share this story