Harbhajan Singh Retirement: भज्जी ने 23 साल के करियर को कहा अलविदा

 
Harbhajan Singh Retirement: भज्जी ने 23 साल के करियर को कहा अलविदा

Harbhajan Singh Retirement: क्रिकेट जगह से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया है. उन्होंने आज यानि शुक्रवार इस बात का ऐलान कर दिया है. बता दें हरभजन ने 23 साल शानदार सफर तय कर भारत के लिए अब तक 711 विकेट लिए हैं.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी यह भी मिल रही है कि हरभजन किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं. भज्जी ने अपने संन्यास की घोषणा खुद ट्वीट के जारिए दी है.

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया. आपका तहे दिल से शुक्रिया 🙏आभारी'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1474302128311062533

आपको बता दें कि अपने संन्यास का ऐलान करते हुए खुद के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. सबसे पहले तो आप इस वीडियो को देखें जिसमें भज्जी अपने करियर की कहानी को बयां कर रहे हैं. आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में हरभजन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं अब भज्जी 41 साल के हो चुके हैं.

https://youtu.be/9Xn0oAeJ7v8

ये भी पढ़ें: कोच Ravi Shastri के व्यवहार पर छलका R Ashwin का दर्द

Tags

Share this story