Hardik Pandya ने की आतिशी बल्लेबाजी,छक्का जड़ दिलाई जीत,यहां देखें वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से मिली जीत के बाद दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सुनने को मिल रहा है। भारतीय ऑलराउंडर ने केवल 17 गेंदों पर लगभग के 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 33 रन बनाकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। भारत के सामने 148 रन का टारगेट था और आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे। पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय फैंस को जीत का तोहफा दिया।
Hardik Pandya ने निभाई जीत में अहम भूमिका
आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. टीम इंडिया जब मुश्किल में थी, तब हार्दिक पंड्या क्रीज़ पर आए और रवींद्र जडेजा के साथ साझेदारी की. हार्दिक ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 17 बॉल खेलीं और 33 रन बना दिए. इसमें 4 चौके और एक विनिंग सिक्स भी शामिल रहा।
htmlWhat a thrilling match Ind vs Pak. Asia cup 2022 1st match pic.twitter.com/TuYTn113tQ
— chandan dhara (@chandandhara90) August 28, 2022
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए, जहां उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए तीन विकेट लिए. अपने चार ओवर के कोटे में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 25 रन दिए और तीन विकेट लिए।हार्दिक के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 29 बॉल में 35 रनों की पारी खेली और मुश्किल वक्त से भारत को बाहर निकाला. रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 ही छक्के लगाए. एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर उतरे रवींद्र जडेजा इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।
ये भी पढ़ें: India Vs Pakistan T20- भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, हार्दिक, जडेजा और कोहली ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के