Hardik Pandya Birthday: बर्थडे पर हार्दिक को आई जिगर के टुकड़े की याद, भावुक होकर शेयर की वीडियो, देखें

Hardik Pandya Birthday: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. हार्दिक इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं. जहां बीते सोमवार उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल वॉर्म-अप मैच खेला था. जहां उनके बल्ले से 27 रन निकले थे. हार्दिक भारत और अपने परिवार से दूर ऑस्ट्रेलिया में अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान हार्दिक अपने परिवा के साथ नहीं हैं. जिसके चलते उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंड से एक वीडियो शेयर की है.
हार्दिक को बेटे की सताई याद
जहां एक ओर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया में है तो वहीं उनका परिवार भारत में ही है. ऐसे में हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से अपने बेटे के लिए एक वीडियो शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि, मैं अपने लिटिल बॉय को जन्मदिन पर और भी ज्यादा मिस कर रहा हूं, ये मेरी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट है.
हार्दिक की पारिवार संग मस्ती
हार्दिक पंड्या जन्मदिन पर अपने बेटे अगत्स्य को मिस कर रहे है. जिसके चलते उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बाप-बेटे साथ में क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. अगस्त्य बेहद क्यूट अंदाज में अपने पिता का बैट भी उठाता नज़र आता है. इस वीडियो को पंड्या की पत्नी नताशा रिकॉर्ड कर रही हैं.
पत्नी भी कर रहीं हैं मिस
हार्दिक की पत्नी नताशा ने भी एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वो हार्दिक के साथ नजर आ रहीं थी. ये पोस्ट नताशा ने जब किया था तब हार्दिक ऑस्ट्रेलिया पहुंचते थे. इस फोटो में दोनों के बीच का प्रेम साफ नज़र आ रहा था. हार्दिक नताशा स्टेनकोविक 2020 से पत्ति पत्नी हैं. वो दोनों अक्सर खुश नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. नताशा अक्सर हार्दिक के मैच देखने भी स्टेडियम में जाती हैं.
ये भी पढ़ें : बुमराह का दोषी कौन! सबके मन में हैं ये सवाल, कहां मिलेगा इनका जबाव..