Hardik Pandya ने ग्रीक द्वीप सेंटोरिनी में वाइफ और बेटे के साथ की जमकर मस्ती, फोटो शेयर कर लगाई इंटरनेट पर आग

Hardik Pandya: भारतीय टीम (India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा इस वक्त चारों ओर छाया हुआ है. हार्दिक आईपीएल से अब तक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में अब जब उनको जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है. तो वो अपनी पत्नी के साथ छुट्टी मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने हार्दिक पाड्या को एशिया कप से पहले आराम करने का मौका दिया है. इसका पूरा आनंद हार्दिक उठाते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ ग्रीक द्वीप सेंटोरिनी में फिलहार समय बिता रहे हैं. हार्दिक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिनमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में हार्दिक अपने परिवार के साथ बिच पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
Hardik Pandya
हार्दिक ने पहले साउथ अफ्रीका फिर बतौर कप्तान आयरलैंड और फिर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी उपयोगिता का परिचय दिया है. जहां हार्दिक ने एक ओर बल्ले से विरोधियों के छक्के छुड़ाए हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने गेंद से भी विरोधियों की जमकर गिल्लियां बिखेरीं हैं.
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पांचवें टी20 मैच में हार्दिक ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए. वेस्टइंडीज 189 रनों को लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में ही 10 रनों पर सिमट गई और भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ सीरीज का अंत किया. भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें : IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे के आगे भारत की चुनौती से पार पाना होगा बहुत मुश्किल, जानें पूरा शेड्यूल