comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलHardik Pandya ने क्रुणाल संग की जमकर मस्ती, मजेदार वीडियो को देख हंसी से लोट-पोट हुए फैंस

Hardik Pandya ने क्रुणाल संग की जमकर मस्ती, मजेदार वीडियो को देख हंसी से लोट-पोट हुए फैंस

Published Date:

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट फैंस सफेद कपड़ों में लाल गेंद के साथ काफी लंबे समय से टेस्ट मैच का आनंद उठा रहे हैं. अब टीम को जल्द ही रंगीन कपड़ों और वाइट बॉल से धूमधड़ाका देखने को मिलने वाला है. दरअसल भारतीय टीम 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. जबकि टीम का उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. बता दें कि रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते पहले मैच से बाहर रहेंगे. ऐसे में भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में फैंस को इस मैच में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा.

हार्दिक ने भाई संग की जमकर मस्ती

इस वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. पिछले दिनों में उन्हें जमकर नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया है. अब हार्दिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक फूल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो में हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक और क्रुणाल अपने घर में ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में हार्दिक डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हार्दिक को क्रुणाल दो हाथों से एक साथ 2 गेंद डालते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है.

इंडिया का वनडे दल

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया का वनडे दल

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

कब और कहां होंगे मैच

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच 17 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा मैच 19 मार्च को विजाग और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. इंडिया की टीम इस सीरीज को जीत अपने कब्जे में करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa को छोटी स्कर्ट में देख Nirahua के दिल में मची खलबली, आप भी देखें यह पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua)...

Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य...

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी पुस्तकों के लेखकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अपने...

IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने...