Harmanpreet Kaur ने रचा नया कीर्तिमान, रोहित शर्मा को मात देकर हासिल की ये खास उपलब्धि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी आ रही है. हरमनप्रीत कौर भारत के लिए काफी सालों से शानदार खेल दिखा रहीं हैं जिसके चलते उन्होंने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. हरमन ने ये उपलब्धि भारतीय पुरूष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मात देकर हासिल की है. हरमनप्रीत कौर के ऐसा करने के बाद से ही चारों और उनकी तारीफ हो रही है. तो आइए आपको भी बताते हैं कि हरमन ने ऐसा कौन सा कारनामा किया है जिससे उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
इस समय भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान पहले टी 20 मैच में भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में हरमन ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टीम इंडिया की हरमनप्रीत ने कप्तान के रूप में 6ठी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इसे पहले हरमनप्रीत कौर और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से 6 बार बतौर कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में पहले पायदान पर थे. अब हरमन रोहित से आगे निकल चुकी हैं.
टी20 ने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच पाने वाले कप्तान
1.हरमनप्रीत कौर- 6
2.रोहित शर्मा- 5
3.विराट कोहली- 3
4.मिताली राज- 2
इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पहले खेलने के लिए कहा, इसके बाद बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए. भारत की टीम ने 115 रनों के टारगेट को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार परियों के चले आसानी से हासिल कर लिए और मैच 7 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव