Birthday Special: बतौर कप्तान भारत को वर्ल्डकप फाइनल तक पहुंचा चुकी है हरमनप्रीत कौर

 
Birthday Special: बतौर कप्तान भारत को वर्ल्डकप फाइनल तक पहुंचा चुकी है हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान हरनमप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आज अपना 31वा जन्मदिन मना रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यानी 8 मार्च 1989 को मोगा में जन्मी हरमन ऐसी पहली भारतीय महिला कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने का गौरव हासिल किया है.

20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत कौर तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने वर्ल्ड कप 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 115 गेंदों में 171 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे. इस पारी में हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 148.69 रहा था.

WhatsApp Group Join Now

मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है. वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं. उनके बाद 100+ मैच खेलने वाली भारतीय खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी.

विमेंस डे से एक दिन पहले रविवार को उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही हरमनप्रीत ने 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय महिला क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच, जानें कब होगा फाइनल मुकाबला

Tags

Share this story