Harmanpreet Kaur Suspended: भारत की कप्तान हुई बैन, जानें किस मामले में मिली इतनी बड़ी सजा

 
Harmanpreet Kaur Suspended: भारत की कप्तान हुई बैन, जानें किस मामले में मिली इतनी बड़ी सजा

Harmanpreet Kaur Suspended: भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने अगले 2 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. दअसल भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सारीज के अंतिम वनडे मैच में हरमनप्रीत विवादों में आ गई थी. जिसके बाद उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत कट लिया गया था और अब उन पर ग्राउंड पर बदसलूकी करने और अनुचित व्यवहार के लिए के लिए आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के 2 नियम तोड़ने के चलते 2 मैचों का प्रतिबंधित लगा दिया है.

हरमनप्रीत कौर ने स्टंप पर बल्ला मार दिया था. और मैदान से बाहर जाते-जाते अंपायर को भी बुरा भला कहा था. इसके बाद मैच प्रजेंटेशन के समय अंपयार पर सवाल उठाए थे. हरमन ने लेवल 2 का नियम तोडा और उनके 3 डिमेरिट पॉइंट्स काटे गए और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया है. हरमन ने आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया था. ये प्लेयर्स पर अंपायर के फैसले का विरोध करने पर लगया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/HarMonster7/status/1682730992178458625?s=20

क्या है पूरा मामला

भारतीय कप्तान के अनुसार अगर उन गलत फैसलों के चलते भारतीय टीम की खिलाड़ियों को आउट नहीं दिया जाता तो भारत ये मैच आरामन से जीत जाता. एक समय भारत को लगभग 90 रन जीत के लिए चाहिए थे और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी थे लेकिन अंत तक आते-आते भारत के हारने की नौबत तक आ गई थी.

भारत की पारी के 34वें ओवर में नाहिदा अख्तर की गेंद पर हरमनप्रीत कौर को स्वीप शॉट खेलते वक्त एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. हरमन को डीआरएस न होने की कमी खली और वो गुस्से में मैदान से बाहर चली गईं. इसके अलावा ऑलराउंडर अमजोत कौर को भी ऐसे ही आउट दिया गया था.

https://twitter.com/imfemalecricket/status/1682692912277258240?s=20

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान

Tags

Share this story