Harmanpreet Kaur पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, जानें दी कौन सी सजा?

 
Harmanpreet Kaur पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, जानें दी कौन सी सजा?

Harmanpreet Kaur: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सारीज विवादों में आ गई है. इस सीरीज के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 225 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय लग रहा था कि भारत की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन अंत में जब आखिरी विकेट भारत का गिरा तो इंडिया का स्कोर भी 225 रन था और ये मैच टाइ हो गया. इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खराब अंपायरिंग को इस मैच के नतीजे का जिम्मेदार ठहरा दिया है.

हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने अंपयार द्वारा स्टंप्स पर बल्ला मारने और अंपायरिंग पर सवाल उठाने के बाद फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया है. इसके साथ ही आईसीसी की ओर से उके तीन अंग भी काट लिए गए है. सूत्रों की माने तो आईसीसी अब हरमन पर क टेस्ट मैच या दो सीमित ओवर मैच खेलने का का भी प्रतिबंध लगा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

हरमनप्रीत कौर ने की जमकर अंपायरिंग की ओलोचना

हरमनप्रीत कौर ने एक बार नहीं बल्कि दो बार इस बात को काफी ज्यादा जौर देकर कहा कि इस मैच में अंपारिग गलत हुई है. इस मैच में मुहम्मद कमरुज्जमां और तनवीर अहमद मैदान पर अंपायर की भूमिका निभा रहे थे जिनकी भारत की कप्तान ने आलोचना की है. हरमन ने बात करते हुए कहा कि, जिस तरह की अंपायरिंग हुई वह हैरान कर देने वाल है. अगली बार जब हम बांग्लादेश में खेलने आएंगे तो इस तरह की अंपायरिंग से कैस निपटना है उसकी तैयारी कर के आएंगे.

https://twitter.com/HarMonster7/status/1682730992178458625?s=20

दरअसल इस सीरीज का प्रसारण किसी चैनल पर नहीं किया गया था. इसका प्रसारण फैंस को बांग्लेदश के यूट्यूब चैनल पर देखने के लिए मिला था. इस सीरीज में डीआरएस की सुविधा खिलाड़ियों को नहीं मिल पाई जिसके चलते अंपायर का जो भी फैसला होता वो टीम को मनना पड़ाता. ऐसे में हरमन के अनुसार अंपायर के कुछ फैसले गलत थे जिसके चलते उनकी टीम मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई.

क्या है पूरा मामला

भारतीय कप्तान के अनुसार अगर उन गलत फैसलों के चलते भारतीय टीम की खिलाड़ियों को आउट नहीं दिया जाता तो भारत ये मैच आरामन से जीत जाता. एक समय भारत को लगभग 90 रन जीत के लिए चाहिए थे और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी थे लेकिन अंत तक आते-आते भारत के हारने की नौबत तक आ गई थी.

भारत की पारी के 34वें ओवर में नाहिदा अख्तर की गेंद पर हरमनप्रीत कौर को स्वीप शॉट खेलते वक्त एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. हरमन को डीआरएस न होने की कमी खली और वो गुस्से में मैदान से बाहर चली गईं. इसके अलावा ऑलराउंडर अमजोत कौर को भी ऐसे ही आउट दिया गया था.

https://twitter.com/imfemalecricket/status/1682692912277258240?s=20

क्या है आईसीसी के निमय

आईसीसी के निमयों के अनुसार कोई खिलाड़ी सार्वजनिक तौर पर किसी भी मैच अधिकारी की आलोचना करता या उस पर कोई आरोप लगाता है तो कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.1.7 का उल्लंघन माना जाता है और इसके लिए खिलाड़ी को जुर्माने के साथ-साथ कुछ मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान

Tags

Share this story