श्रीलंका की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले हसरंगा को IPL में मिल सकता है मौका, बड़ी टीमें लगा सकती हैं दाँव
श्रीलंका की जीत के नायक वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को की किस्मत जल्द ही बदल सकती हैं क्योकि उन्हें आगामी आईपीएल के दूसरे हाफ में बड़ी टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता हैं.
बता दे कि वानिंदु हरसंगा ने तीसरे वनडे में 9 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि 3 टी20 मैचों की इस सीरीज में उनके नाम कुल 7 विकेट रहे, जिसने उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' बनाया.
ऐसे मिल सकता हैं मौका
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं. लेकिन कई विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे.
ऐसे में वानिंदु हसारंगा यूएई की स्पिन पिच पर अहम हो सकते हैं. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर उन पर होगी.
घातक की गेंदबाज़ी
'मैन ऑफ द मैच' बने हसरंगा ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 शिकार किए और इनकी घातक गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 81 रन ही बना सकी.
'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
वानिंदु हसरंगा अपने जन्मदिन पर 'मैन ऑफ द सीरीज' और 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजे जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं.
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर भी यह ये कारनामा कर चुके हैं. तेंदुलकर ने 24 अप्रैल 1990 को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोका-कोला कप फाइनल में 134 रन की पारी खेली थी.
जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था, जबकि सीरीज के 5 मुकाबलों में 435 रन बनाने के चलते उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड भी मिला.
गौरतलब हैं कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था लेकिन कल रात श्रीलंका ने पहली बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीती.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में सीरीज़ हारकर भी शिखर धवन ने जीता सबका दिल, देखें वीडियो