कोहली के गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी के नेतृत्व में भारत,न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी?
t20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में काफी परिवर्तन किया गया है। इसका पहला स्वरूप न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की टीम प्रारूप से पता चल रहा है।
17 नवंबर से भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज के साथ आगाज करेगी फिर 25 नवंबर से 2 टेस्ट सीरीज भी खेल खेला जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से पहले टी-20 सीरीज का ऐलान कर दिया गया था, अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है।
खिलाड़ियों के प्रारूप के मुताबिक प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिए जाने का फैसला दिखाई दे रहा है वहीं दो दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अंजिक्य रहाणे को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
अजिंक्य रहाणे के अलावा टीम के नए उपकप्तान के तौर पर चेतेश्वर पुजारा भी इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। बल्लेबाजी सिरे को मजबूत करने के लिए टीम में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। साथ ही ऋषभ पंत को इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज के लिए रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, अक्षर पटेल और जयंत यादव और
तेद गेंदबाजी के लिए इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में खेलाया जाएगा। साथ ही नियमित कप्तान विराट कोहली टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच में जुड़ेंगे।
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, विराट कोहली (दूसरे टेस्ट मैच में)।