पाकिस्तान की हार पर हसन सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल, जानिए 'ओ भाई मारो..' वाले शख्स ने क्या कहा?

 
पाकिस्तान की हार पर हसन सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल, जानिए 'ओ भाई मारो..' वाले शख्स ने क्या कहा?

PAK VS AUSTRAILIA : पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार के t-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। एक वक्त में आसानी से जीत हासिल कर रही पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाईनल में अपनी जगह बना ली है। वैसे इस बार पाकिस्तान टीम की फाइनल तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक कदम की दूरी थी।

https://twitter.com/AshishJaggi_1/status/1458886369409855489?t=QTVD3oxWz-NLT1GIg_8F1w&s=19

फिर हसन अली द्वारा मैथ्‍यू वेड का कैच ड्रॉप हो जाना पाकिस्तान पर भारी पड़ गया। वेड ने शाहीन अफरीदि की तीन गेंदों पर लगातार छक्के जड़ते हुए मैच में जीत हासिल कर ली। मैच के बाद बाबार आज़म ने कहा कि कि अगर ये कैच हो जाता तो शायद नया बल्‍लेबाज उस तेजी से रन नहीं बना पाता और हम मैच जीत भी सकते थे।

WhatsApp Group Join Now

इस वक्त सभी की निगाहें हसन अली पर ही टीकीं हैं यहां तक कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रॉल करते नज़र आ रहे है। हम आपको सुनाएंगे 'ओ भाई मारो..' वाले शख्स ने क्या कहा?

आपको बता दें कि मोमिन साबिक वहीं शख्स है जिनका एक डायलोग मारो मुझे मारो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी काफी चर्चा भी की गई अब वह पाकिस्तान के हर मैच पर अपना रिव्यू ज़रुर देतें हैं.

https://youtu.be/8RhCB702MRk

ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP: भारत के साथ किस संबंध की वजह से हसन अली हो रहे ट्रोल?

Tags

Share this story