वाह क्या बोल्ड है! Hayley Matthews ने उड़ाया गर्दा, एक के बाद एक चटका दिए विकेट, देखें वीडियो

 
वाह क्या बोल्ड है! Hayley Matthews ने उड़ाया गर्दा, एक के बाद एक चटका दिए विकेट, देखें वीडियो

Hayley Matthews: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने अपने पिछले मैच के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के चौथे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. उन्होंने शानदरा गेंदबीजी की. जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम 155 रन पर 8 गेंद शेष रहते हुए ढेर हो गई. हेली की गेंदबाजी के चलते ही बैंगलोर की टीम की कमर टूट गई. हेली मैथ्यूज मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी बनी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हेली मैथ्यूज ने झटके तीन विकेट

इस मैच में हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकनॉमी रेट 7.00 का रहा. उन्होंने पहले स्मृति मंधाना को 23 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हेली ने इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट को शून्य के स्कोर पर आउट किया. उन्होंने अपना तीसरा शिकार ऋचा घोष को 28 रनों के स्कोर पर बनाया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mipaltan/status/1632756884636590083?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी की टीम ने मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं. अब मुंबई की टीम ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 ओवर में 6 रन बना लिए हैं.

https://twitter.com/mipaltan/status/1632770841107656704?s=20

MI vs RCB की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
नताली सीवर-ब्रंट
हीली मैथ्यूज
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story