Heath Streak Passes Away: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

 
Heath Streak

Heath Streak passes away: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया हैं. इस बात की जानकारी खुद उनकी पत्नी ने दी है. हाल ही में कुछ दिन पहले भी उनके निधन को लेकर झूठी खबरें काफी वायरल हुई थी जिसके बाद में उस खबर को लेकर खुद क्रिकेटर ने प्रतिक्रियां दी थी, हालांकि इस बार झूठ जैसा कुछ नहीं क्योंकि खुद उनके परिवार ने पूर्व खिलाड़ी के निधन की पुष्टि की है. बता दें उनके निधन के बाद हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन स्ट्रीक ने अपने पति के बारे में एक भावुक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कुछ दिन पहले ही हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन होने की खबर सामने आई थी. 

पत्नी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

उनकी पत्नी नादीन स्ट्रीक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, "आज सुबह के शुरुआती घंटों में, रविवार 3 सितंबर 2023, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, को उनके घर से एन्जिल्स के पास ले जाया गया, जहां वह अपने अंतिम दिन उनके साथ बिताना चाहते थे.  वह प्रेम और शांति से सराबोर था और अकेले पार्क से बाहर नहीं जाता था. हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं स्ट्रीकी, जब तक मैं तुम्हें दोबारा पकड़ न लूं."

WhatsApp Group Join Now

Heath Streak

कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे

बता दें कि स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे, इसके चलते वो कई सालों से बीमार चल रहे हैं, ऐसे में आज रविवार स्ट्रीक का कैंसर की लंबी बीमारी के चलते 49 साल की उम्र में निधन हो गया है.

स्ट्रीक का खेल जीवन 

हीथ स्ट्रीक के खेल जीवन के बारे में बात करें तो इन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट मैच खेलते हुए 1990 रन बनाए. साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 189 एकदिवसीय मैचों में  29.82 के औसत से 239 विकेट लिए हैं. वहीं 2943 रन बनाए हैं. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 11 अर्धशतक हैं और वनडे में 13 अर्धशतक लगाने का रिकार्ड हैं. स्ट्रीक ने 68 वनडे में कप्तान की भूमिका निभाई जिसमें जिंबाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की बाकि के 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. 

Tags

Share this story