IPL 2023: भारत के ये 5 गेंदबाज बन चुके हैं आईपीएल इतिहास सबसे सफल बॉलर, देखें लिस्ट

 
IPL 2023: भारत के ये 5 गेंदबाज बन चुके हैं आईपीएल इतिहास सबसे सफल बॉलर, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में इस समय भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला रहा है. भारत के चार तेज गेंदबाज आईपीएल सीजन 16 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की रेस में तेजी से दौड़ रहे हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी में भी भारत के कई गेंदबाज कतार में खड़े हुए हैं. इस सीजन बल्ले और गेंद से खूब धमाल देखने को मिला रहा है. आईपीएल का ये सीजन अब तक लगभग अपने 48 मैच पूरे कर चुका है जिसके बाद अब कई गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ये गेंदबाज वर्तमान आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. तो आइए आज हम आपको इन्हीं गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

भारत के पांच गेंदबाज दिखा रहे हैं जलवा

भारत के पांच ऐसे गेंदबाज हैं जो आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी हैं और मौजूदा सीजन में भी धमाल मचा रहा हैं. जिसमें अमित मिश्रा, पीयूष चावला, यजुवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन भुवनेश्वर कुमार के नाम शामिल हैं. दरअसल अमित मिश्रा और पीयूष चावला के किसी ने खेलने की उम्मीद नहीं की थी ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल से लगभगभ बाहर थे. पीयूष पिछले आईपीएल में कमेंट्री करते हुए देखे गए थे. लेकिन इन दोनों ही उम्रदराज खिलाड़ियो सभी मुश्किलों को पीछे छोड़कर दोबार आईपीएल 2023 में जगह बनाई और कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mipaltan/status/1654114089835147266?s=20

आईपीएल इतिहास में सबस ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1 ड्वेन ब्रावो - 161 मैच, 183 विकेट
2 युजवेंद्र चहल - 140 मैच, 178 विकेट
3 अमित मिश्रा - 160 मैच, 172 विकेट
4 पीयूष चावला - 174 मैच, 172 विकेट
5 लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट
6 आर अश्विन - 193 मैच, 170 विकेट
7 भुवनेश्वर कुमार - 155 मैच, 162 विकेट
8 सुनील नरेन- 158 मैच, 159 विकेट
9 हरभजन सिंह - 163 मैच,150 विकेट
10 जसप्रीत बुमराह - 120 मैच, 145 विकेट

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story