Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

 
Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम ने क्रिकेट की दुनिया को कई महान खिलाड़ी तोहफे के रूप में दिये है जिन्होंने न केवल भारत का मान बढ़ाया है ,बल्कि क्रिकेट की दुनिया में नये कीर्तिमान भी स्थापित किये है.

और वर्तमान समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अव्वल दर्जे का रहा है.

तो चलिये आज एक खास झलक उन भारतीय खिलाड़ियो पर डालते है जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर सबको अपना मुरीद बना दिया था.

रोहित शर्मा

Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
Credit - Instagram / Rohit Shrama

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. बता दे कि यह टेस्ट मैच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच भी था.

WhatsApp Group Join Now

रोहित ने अपने डेब्यू मैच में 301 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौकों के साथ 1 छक्के की मदद से 177 रन बनाये थे.

इस मैच के लिये रोहित को मैन ऑफ द मैच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.

आर. पी. सिंह

Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
Credit - Twitter / RP Singh

भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आर पी सिंह ने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध फैसलाबाद में खेला था.

अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में ही सिंह ने पाकिस्तान के शोएब मलिक , यूनिस खान , मोहम्मद युसूफ और अब्दुल रज्जाक जैसे नामी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

और दूसरी पारी में भी इन्होंने 1 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.

आर.अश्विन

Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
credit: R.Ashwin/twitter

नंबर- 1 ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन तो अपने करियर की पहली ही टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' बन गये थे.

अश्विन ने अपना डेब्यू मैच कैरिबियाई टीम के ख़िलाफ़ खेला था और कुल 9 विकेट चटकाकर इन्हें "मैन ऑफ द मैच" चुना गया था.

शिखर धवन

Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
credit: shikhar dhawan/twitter

भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन भी इस सूची में शुमार है.

शिखर ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इन्होंने मात्र 87 गेंदों अपना शतक जड़ दिया था.

हालाँकि गब्बर की रनों की भूख यहाँ खत्म नही हुयी और इन्होंने 187 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू पर सबसे तेज शतक और सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

इस दमदार और यादगार पारी के लिये शिखर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

पृथ्वी शॉ

Hitman to Gabbar: टेस्ट मैच के डेब्यू में ही "मैन ऑफ द मैच" बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
credit: Prithvi Shaw/twitter

इस सूची में अब हम बात करेंगे भारतीय टीम के भविष्य के चमकते सितारे पृथ्वी शॉ के बारे में.

पृथ्वी ने पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध राजकोट में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और पहले ही टेस्ट में शतकीय पारी खेल दी थी.

पृथ्वी ने 154 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 134 रन बनाये थे.

इस युवा खिलाड़ी को भी अपने डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

यह भी पढ़े : धोनी के दो धुरंधरों ने टी-20 क्रिकेट में किया ब्लास्ट,मैच का रुख बदलकर बने “मैन ऑफ द मैच”

Tags

Share this story