IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत से पहले 23 दिसंबर को कोचि में दोपहर 2:30 बजे से मिनी ऑक्शन की शुरूआत होने वाली है. जिसमें क्या कुछ होने वाला है ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं. लेकिन अब आपको बताते हैं कि पिछले साल हुए 2022 के मेगा ऑक्शन में क्या-क्या हुआ था. तो आईए आपको 2022 के ऑक्शन से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें बताते हैं.
पिछले ऑक्शन में खर्च हुआ था इतना पैसा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में आयोजित दो दिन तक चली. जहां 600 खिलाड़ियों की बोली लगी और 204 ही बिक पाए. इस सीजन 551 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए. जिसमें से सबसे ज्याद पैसे नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने खर्च किए. इस पूरे ऑक्शन प्रक्रिया में कुल 5 अरब, 51 करोड़ और 70 लाख रुपये खर्च हुए.
2022 में 600 खिलाड़ियों की लगी बोली
आईपीएल 2022 की नीलामी में 600 खिलाड़ियों को लिस्टेड किया गया था. इसमें 228 कैप्ड और 365 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल थ़े इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी शामिल रहे. ऑक्शन में 377 भारतीय और 223 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी. लेकिन मेगा ऑक्शन में 67 विदेशी विदेशी खिलाड़ी समेत कुल 204 प्लेयर्स ही बिके. पहले दिन की नीलामी में 74 खिलाड़ी खरीदे गए, वहीं दूसरे दिन 104 खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई.
2022 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन
पिछली साल ईशान किशन को सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस की टीम में दुबारा चुने गए. इसके साथ ही ईशान किशन आईपीएल की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए. इससे पहले युवराज सिंह ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बिके थे सबसे ज्यादा खिलाड़ी
आईपीएल ऑक्शन 2022 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा कुल 11 खिलाड़ी बिके थे. ऑस्ट्रेलिया उस समय कप्तान पूर्व आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ को किसी टीम ने नहीं लिया था.
1- डेविड वॉर्नर- 6.25 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स
2- मिचेल मार्श- 6.50 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स
3- जोश हेजलवुड- 7.75 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
4- डैनियल सैम्स- 2.60 करोड़ मुंबई इंडियंस
5- जेसन बेहरनडॉर्फ- 75 लाख रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
6- पैट कमिंस- 7.25 करोड़ रुपये केकेआर
7- सीन अबॉट- 2.40 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
8- रीले मेरेडिथ- 1 करोड़ रुपये मुंबई
9- नाथन एलिस- 75 लाख रुपये पंजाब किंग्स
10- नाथन कुल्टर नाइल- 2 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
11- मैथ्यू वेड- 2.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
2022 के सबसे सस्ते खिलाड़ी
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन कई दिग्गज खिलाड़ियों पर पैसों की धनवर्षा हुई हैं तो वहीं कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को उम्मीद के हिसाब से बहुत सस्ते में खरीद लिया गया.
महज 50 लाख में ड्वेन प्रिटोरियस को CSK ने ख़रीदा
महज 40 लाख में बेनी हॉवेल को पंजाब किंग्स ने ख़रीदा
केवल 1 करोड़ में मोहम्मद नबी को KKR ने ख़रीदा
ये भी पढ़ें : IPL Mini Auction 2023: क्या आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, जानें अंदर की बात