'IPL में कैसे हो रहा पैसा खर्च, जबकि लोगो को अस्पतालों में नहीं मिल रहा इलाज': एंड्रयू टाय

 
'IPL में कैसे हो रहा पैसा खर्च, जबकि लोगो को अस्पतालों में नहीं मिल रहा इलाज': एंड्रयू टाय

'व्यक्तिगत कारणों' से आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर स्वदेश लौट चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत में मरीज अस्पतालों में मूलभुत चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं.

एंड्रयू टाय ने कहा, ‘इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं. जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है.’ उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है, जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है. अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिए.’

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मैं मानता हूं कि हर किसी का सोचने का एक तरीका नहीं है और मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं.’ उन्होंने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ी सुरक्षित हैं, लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि वह कब तब सुरक्षित रहेंगे. बतादें इस 34 साल के खिलाड़ी ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच इन बड़े खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL, जानें

Tags

Share this story