BCCI ने बुलाई विशेष बैठक, टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर ले सकती है अंतिम फैसला
भारत में बढ़ते कोरोना महामारी ने खेल की गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है. पहले आईपीएल 14 में कई खिलाड़ियों और स्टाफ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा.
देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अब भारत में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है. 1 जून को ICC की बैठक में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आयोजन पर चर्चा होनी है जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उससे पहले 29 मई को विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है.
SGM में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चर्चा की जा सकती है. समाचार एजेंसी ANI की ख़बरों के मुताबिक BCCI ने यह बैठक देश में अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बुलाई है. इस बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और टी-20 विश्व कप में भारत की मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
FTP कैलेंडर, ipl 2021, महिला क्रिकेट पर भी चर्चा हो सकती है
ANI की माने तो SGM में अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है. इसमें अगले साल के अंतराष्ट्रीय FTP कैलेंडर और महिला क्रिकेट पर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है. वही ipl 2021 का आयोजन भी बोर्ड की इस मीटिंग में एक बड़ा चर्चा का विषय होगा.
नए उपाय को तलाशेगी BCCI
ज्ञात हो कि देश में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए 9 मैदानों को फाइनल किया गया था जिसमें अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, धर्मशाला, हैदराबाद और लखनऊ शामिल हैं. विशेष आम बैठक में BCCI द्वारा आयोजन के नए उपाय और रास्तों पर भी चर्चा की जाने की संभावना हैं.
बता दें कि फ़िलहाल अभी ICC ने भी इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई निर्णय नहीं किया है. लेकिन, वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत में इसका आयोजन संभव नहीं दिख रहा है, ऐसे में चर्चाएं तेज हैं कि भारत से टी 20 विश्व कप की मेजबानी छीनकर UAE को दी जा सकती है.