खेल जगत में शोक की लहर, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमके कौशिक का कोरोना से निधन
भारत कोरोना महामारी की दूसरी और विनाशकारी लहर से जूझ रहा है जिसने फ़िल्मी जगत से लेकर राजनीति और मीडिय से जुड़े लोगों को भी अपना शिकार बनाया है. शनिवार को खेल जगत में भी शोक की लहर चल पड़ी है क्यूंकि भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक का पिछले तीन हफ्तों से COVID-19 से जूझने के बाद निधन हो गया है. वह 66 वर्ष के थे और उनके बेटे और पत्नी अभी जीवित हैं.
1980 के मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कौशिक ने 17 अप्रैल को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार को तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया.
उन्होंने सीनियर पुरुष और महिला टीमों को कोचिंग भी दी थीं. पीटीआई से बात करते हुए उनके बेटे एहसान कौशिक ने बताया कि "उन्हें आज सुबह वेंटीलेटर पर स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन शाम को निधन हो गया."
बता दें कि एमके कौशिक की कोचिंग के अन्दर भारत की पुरुष टीम ने 1998 में बैंकाक में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा, भारतीय महिला टीम ने भी 2006 में दोहा एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.
2002 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले उन्हें 1998 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बता दें कि भारत COVID-19 से प्रतिदिन जूझ रहा है और हर रोज 3000 या उससे ऊपर ही मौत का आंकड़ा जा रहा है.