India vs England: डेब्यू खिलाड़ियों ने किया कमाल,पहले एकदिवसीय को 66 रन से जीतकर 1-0 सेआगे हुई टीम इंडिया

 
India vs England: डेब्यू खिलाड़ियों ने किया कमाल,पहले एकदिवसीय को 66 रन से जीतकर 1-0 सेआगे हुई टीम इंडिया

India vs England: भारत ने इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में 66 रन से हरा दिया. अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और पंड्या ने लाजवाब प्रदर्शन किया. हार्दिक के बड़े भाई कृणाल ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाएं और गेंदबाजी में 1 विकेट भी प्राप्त किया. वही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वही पिछले पांच सीरीज के बाद भारत किसी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है

पुणे के एमसीए स्टेडियम में सिक्का इंग्लैंड कप्तान ओएन मॉर्गन के पक्ष में गिरा और भारत पहले बल्लेबाजी करने आई. शिखर-रोहित की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, 64 रन पर भारत ने रोहित का विकेट गंवाया, इसके बाद कप्तान कोहली ने मोर्चा सम्भाला और शिखर के साथ 105 रनों की लंबी साझेदारी कर भारत को बड़े लक्ष्य खड़ा करने की ओर अग्रसर किया. 169 रनों पर विराट अर्धशतकीय (54 रन) पारी खेलकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now

शिखर ने खेली धुआंधार पारी

टी-20 के विपरित यहाँ शिखर ने धुंआधार पारी खेल दी. हालांकि शिखर शतक से चूक गए. स्टॉक्स की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98 रन किए.

के एल राहुल की फॉर्म में हुई वापसी

भारत के लिए सोने पे सुहागा के. एल राहुल की फॉर्म में वापसी रही. बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 62 रन ठोंक दिए. राहुल और कृणाल की छठे विकेट के लिए किए नाबाद 112 रनों की साझेदारी की बदौलत भारतीय पारी 50 over में 5 विकेट खोकर 317 पर समाप्त हुई. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट हासिल किए.

डेब्यूटान्ट प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी खतरनाक सलामी जोड़ी

318 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के अंदर ही बिना कोई विकेट खोकर 100 रन जड़ दिए. खतरनाक होती रॉय-बेयरसटो की सलामी जोड़ी को डेब्यूटान्ट प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ दिया. उन्होंने जेसन रॉय (46 रन) को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह फील्ड पर आए सूर्यकुमार यादव के हाथो कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. इसके तुरंत बाद कृष्णा ने इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी को पवेलियन भेंज दिया. 3 नंबर पर प्रमोट किए गए ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (1) को आउट कर दिया. उन्हें तीसरा विकेट भी उसी ओवर में मिल जाता लेकिन मॉर्गन को कप्तान कोहली द्वारा जीवनदान मिला. इंग्लैंड 137 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी.

शार्दुल ने दिलाया अहम विकेट

टी-20 सीरीज में गेंदबाजी से भारत के लिए मैच विनर साबित हुए शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में भी अपना जलवा दिखाया. उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरसटो को 94 रनों पर डीप मिड-विकेट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. पारी के 25 वें ओवर में कप्तान मॉर्गन (22 रन) और उसके तुरंत बाद जोस बटलर (2 रन) का विकेट लेकर ठाकुर ने इंग्लैंड बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

135 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड 176 रन तक 5 विकेट गंवा चुकी थी. हालाँकि छठे विकेट के लिए सैम बिल्लिंग्स (18 रन) और मोईन अली (30 रन) के बीच 41 रनों की छोटी साझेदारी हुई पर वो मैच जीतने के लिए काफी नहीं थी. 217 के स्कोर पर इंग्लैंड ने बिल्लिंग्स को गंवाया और उसके बाद 251 तक इंग्लैंड की पूरी पारी सिमट गई. भारत के लिए डेब्यूटान्ट प्रसिद्ध कृष्णा ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 3, भुवनेशवर को 2 और कृणाल को 1 विकेट प्राप्त हुए. शिखर के धमाकेदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को पुणे में खेला जाएगा.

Tags

Share this story