India vs England: सीरीज है दांव पर, कौन सी टीम मारेगी बाजी!

 
India vs England: सीरीज है दांव पर, कौन सी टीम मारेगी बाजी!

India vs England: शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. चौथे मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक रोमांचक मुकाबले को 8 रन से जीतकर सीरीज को 2-2 पर ला खड़ा किया है. दोनों टीमों के लिए सीरीज दांव पर लगी है. करो या मरो के मुकाबले में कोई एक टीम कल जीत के साथ सीरीज को अपने नाम कर लेगी.

पिछले मुकाबले में चोटिल ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त पारी खेल दी, जिसे देखते हुए निर्णायक मुकाबले में उनको एक और मौका दिया जा सकता है. सलामी बल्लेबाज के एल राहुल का खराब फॉर्म लगातार जारी है, सीरीज के 4 मुकाबलों में उन्होंने 1,0,0 और 14 का स्कोर बनाया है. ऐसे में अगर ईशान पूरी तरह फिट घोषित किए जाते हैं तो उन्हें राहुल के जगह बतौर ओपनर शामिल किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

पांच गेंदबाजों के फोर्मूले को फेल कर सकते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज

हालांकि भारत ने चौथा टी-20 मैच रोमांचक अंदाज से 8 रन से जीत लिया, लेकिन सिर्फ पांच गेंदबाजों के फॉर्मूले को इंग्लैंड के बल्लेबाज निर्णायक मुकाबले में फेल कर सकते हैं. पिछले मैच में भी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो, स्पिन गेंदबाज वाशिंग्टन सुन्दर के पीछे रनों के लिए भागे थे. इस जोड़ी ने वाशिंगटन के 4 ओवर में 52 रन लूट लिए. यह सुन्दर के टी-20 करिअर की सबसे खराब गेंदबाजी भी रही.

ओस बिगाड़ सकता है खेल

चूँकि अहमदाबाद में दूसरी पारी में ओस का किरदार बड़ा हो जाता है, ऐसे में मैच में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. कप्तान कोहली मौजूदा सीरीज में पांच ही गेंदबाजों का इस्तमाल कर रहे हैं. हालाँकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मौजूदा सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन अगर टॉस मेहमानों के हक में गिरा, फिर मेजबानों का यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है.

सीरीज में इंग्लैंड ने दिया है कड़ा मुकाबला

उधर पूरे सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी है. हालाँकि, चौथे टी-20 में मेहमान टीम ने अपनी गलती से जीता हुआ मैच एक ही ओवर में गंवा दिया था. हार से सबक लेकर इंग्लैंड इस अंतिम मुकाबले में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी. बेशक मेहमानों ने पिछला मुकाबले में पराजय झेली हो, लेकिन शायद ही कप्तान मॉर्गन अंतिम मुकाबले में कोई बदलाव करेंगे.

प्रयोग से बचना चाहेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड एक खतरनाक टीम है और वापसी करना जानती है. ऐसे में कप्तान कोहली और टीम इंडिया आखिरी मैच में ज्यादा प्रयोग करने से बचना चाहेंगे. पूरे सीरीज में टी-20 की दो बड़ी टीमों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया है. दोनों में से किसी एक को दूसरे के मुकाबले बीस नहीं कहा जा सकता है. मैदान तैयार है, मंच सज चुका है और एक आखिरी हर्डल बची है. अब इसे सफलतापूर्वक कौन सी टीम पार करेगी, ये सीरीज के आखिरी मुकाबले में पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप से पहले बोर्ड कर सकता है कार्यक्रमों में बदलाव,जोड़े जा सकते हैं और मुकाबले

Tags

Share this story