IPL 2021: केकेआर का हिस्सा बना ये खिलाड़ी, आरसीबी के लिए पहले भी खेल चूका है कई मुकाबले

 
IPL 2021: केकेआर का हिस्सा बना ये खिलाड़ी, आरसीबी के लिए पहले भी खेल चूका है कई मुकाबले

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दल में आईपीएल सीजन 14 के शुरू होने से पहले एक नया खिलाड़ी शामिल हुआ है. पिछले दो सत्र में आरसीबी का हिस्सा रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान को केकेआर ने अपनी टीम में जगह दी है. दरअसल, कोलकाता टीम में बीते कई सीजन से साथ रहे बल्लेबाज रिंकू सिंह घुटने की चोट के कारण पूरे आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं. उनके स्थान पर टीम ने इस ऑक्शन में नहीं बिकने वाले गुरकीरत को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर शामिल किया है.

2017 के आईपीएल से पदार्पण करने वाले रिंकू ने कुल 11 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. वही उनके बदलाव के रूप में आए गुरकीरत ने पिछला सीजन बैंगलोर के लिए खेला था. ये आईपीएल में गुरकीरत का आठवां सीजन होगा.

SRH और RCB ने भी किया है एक-एक बदलाव

इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को मिचेल मार्श की जगह टीम में लिया था. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने व्यक्तिगत कारणों से पूरे सीजन के लिए खुद को अनुपलब्ध कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now

2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण करने वाले मार्श ने कुल 21 आईपीएल खेल खेले हैं. वही उनके रिप्लेसमेंट जेसन रॉय ने 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए आईपीएल की शुरुआत की और अगले संस्करण में दिल्ली कैपिटल के लिए खेला. इसके अलावा पिछले महीने, आरसीबी ने भी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को जोश फिलिप के स्थान पर शामिल किया है जो पूरे सत्र के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.

अलग होगा इस बार का आईपीएल

बता दें कि आईपीएल का यह 14 वां संस्करण अलग होगा क्यूंकि इसमें प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान घर पर नहीं खेलेंगी. सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएँगे. 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर प्रत्येक जगहों पर 10 मुकाबले आयोजित होंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली 8-8 मैचों की मेजबानी करेंगे. सभी टीमें लीग चरण के दौरान 6 स्थानों में से 4 पर मुकाबले खेलेंगी.

इस हाई-प्रोफाइल और एल क्लास्सिको क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरू होगी. पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस और हर सीजन कप जीतने के इरादे से उतरने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें: क्या मुंबई में होगा आईपीएल 14 या बोर्ड निकालेगा प्लान बी, देखें पूरी खबर

Tags

Share this story