IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान का हुआ टीम में स्वागत, फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी जानकारी

 
IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान का हुआ टीम में स्वागत, फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी जानकारी

IPL 2021: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से हटकर अब सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का फोकस बहुप्रतिष्ठित टी-20 लीग यानी कि आईपीएल पर शिफ्ट होगा. दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन आगामी 9 अप्रैल से होगा जिसे लेकर एक-एक करके सभी खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी और टीम के साथ जुड़ना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन से पहले मुंबई में बाकी टीम के साथ शामिल हो गए.

किंग्स के कप्तान का पिछला सीजन शानदार गुजरा था और पंजाब की फ्रेंचाइजी आईपीएल के इस संस्करण में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. कमाल लाजवाब राहुल ने पिछले साल ऑरेंज कैप हासिल की थी. वह 14 मैचों में 670 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थें.

WhatsApp Group Join Now

पंजाब किंग्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये अपने कप्तान केएल राहुल का स्वागत किया है. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें टीम का सबसे आवश्यक हिस्सा बताया है. किंग्स ने राहुल की तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "#SaddaSquad का सबसे आवश्यक हिस्सा यहाँ तुहड्डा स्वगत है, #CaptainPunjab #SaddaPunjab # IPL2021 #PunjabKings."

बता दें कि पंजाब ने पिछले साल कुछ करीबी मैच गंवाए और लीग चरण में छठे स्थान पर खत्म किया. इस सीजन पंजाब किंग्स 12 अप्रैल को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2021 अभियान की शुरुआत करेगी.

हर कोई आक्रामक केएल राहुल को निश्चित रूप से देखेगा: वसीम जाफर

इससे पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने कहा था कि आईपीएल 2021 में, प्रशंसकों को केएल राहुल के बल्लेबाजी में दर्शकों को आक्रामक अंदाज देखने को मिलेगा. जाफर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने बयान में बताया था कि "केएल ने पिछले सीजन में थोड़ी रक्षात्मक बल्लेबाजी की थी. वह शायद इसलिए अंत तक बल्लेबाजी करता था क्योंकि नंबर 5 के बाद बल्लेबाजी ज्यादा नहीं बचती थी और ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से फायर नहीं कर रहे थे."

जाफर ने कहा, "उन्होंने खुद को क्रीज पर जमे रहने और बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ली थीं. इस बार, हर कोई आक्रामक केएल राहुल को निश्चित रूप से देखेगा."

राहुल इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के भारत दौरे में उन्होंने वन-डे इंटरनेशनल में खोए हुए फॉर्म को पा लिया है. उन्होंने एकदिवसीय सीरीज में शतक और अर्धशतक जमाया, और भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.

Tags

Share this story